महासमुंद-प्रदेश में भाजपा की सरकार आने पर आम आदमी को प्रशासनिक समस्याओं से निपटने के लिए व्यापक प्रयास किए जाएगे,वर्तमान में केंद्र की मोदी सरकार देश के आम नागरिको के हितो के लिए अनेक कदम उठाए जा रहे है, जो आपके सामने है उक्त बाते भाजपा प्रदेश प्रवक्ता ओपी चौधरी ने आयोजित प्रेस वार्ता में कही है।
उन्होंने आगे कहा कि राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग को ST/SC आयोग की तरह संवैधानिक दर्जा दिया गया,पिछले संसद स्तर में हमारी पार्टी के भरपूर प्रयास के बाद भी कांग्रेस के असहयोग के परिणाम स्वरूप राज्य सभा में हमारा बहुमत न होने के कारण बिल पारित नही हो पाया,लेकिन बाद में सरकार ने शीतकालीन सत्र में बिल पारित कराकर इसे संवैधानिक दर्जा दिया गया।
किसानों पर मेहरबान मोदी सरकार,धान का MSP बढ़ा,किसानों को होगा फायदा- अमृता चन्द्राकर
प्रवक्ता ओपी चौधरी ने आगे कहा कि इस बिल से केंदीय विद्यालय,जवाहर नवोदय व् सैनिक स्कुल में पिछड़ा वर्ग के छात्रों के लिए 27% आरक्षण का प्रावधान किया गया है ,साथ ही मेडिकल व् डेंटल कालेज में एडमिशन का प्रावधान है, इसके अलावा आर्थिक आधार पर कमजोर वर्ग के छात्रों के लिए 10% का आरक्षण देने का निर्यण मोदी सरकार ने लिया है । केंद्र की सरकार ने आरक्षण में क्रीमीलेयर की सीमा 6 लाख से बढाकर 8 लाख किया है जो पिछड़ा समाज के लिए बेहतरीन निर्यण है ।
ओलंपिक की सफलता ने भारत में हॉकी को एक खेल के रूप में नवजीवन दिया-खेल मंत्री
केंद्र सरकार ने 127 वा संविधान करते हुए ओबीसी समाज को आरक्षण देने का अधिकार राज्य सरकार को दिया है, अत:राज्य की कांग्रेस की सरकार से 36 गढ़ में ओबीसी समाज के लिए तत्काल 27% आरक्षण देने की मांग करती है। एक सवाल के जवाब में प्रवक्ता चौधरी ने कहा कि प्रदेश में 15-20 साल पहले प्रदेश में मजदूरों की हालत दयनीय थी, वे लोग रोज कमाते थे, तो रोज खाते थे, काम नही मिलने पर पेज पसिया से काम चालाते थे । प्रदेश में डॉ.रमन सिंह की सरकार बनने के बाद PDS के माध्यम से उन्हें राशन उपलब्ध कराया गया आज निम्न वर्ग पेट की चिंता छोडकर अन्य कार्य पर अपना ध्यान केन्द्रित कर रहे है।
प्रेस क्ल्ब में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सोनी,सांसद चुन्नीलाल साहू,पूर्व सांसद चंदुलाल साहू,पूर्व राज्यमंत्री पूनम चंद्राकर, पूर्व विधायक रामलाल चौहान,भाजपा जिलाध्यक्ष रूपकुमारी चौधरी,जगन्नाथ पाणिग्राही,कामता पटेल,तुमगांव नगर पंचायत अध्यक्ष राकेश चंद्राकर, जिला महामंत्री प्रदीप चंद्राकर,भाऊराम साहू,योगेश्वर चंद्राकर के अलावा अन्य भाजपा पदाधिकारी मौजूद थे।
हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/