Home छत्तीसगढ़ करणीकृपा प्राइवेट लिमिटेड की प्रस्तावित मिनी स्टील प्लांट का विरोध शुरू

करणीकृपा प्राइवेट लिमिटेड की प्रस्तावित मिनी स्टील प्लांट का विरोध शुरू

किसान कह रहे है कि उद्योग के प्रदूषण से सैकड़ों एकड़ कृषि भूमि बंजर हो जाएगी

करणीकृपा प्राइवेट लिमिटेड की प्रस्तावित मिनी स्टील प्लांट का विरोध शुरू

महासमुंद-करणीकृपा प्राइवेट लिमिटेड की प्रस्तावित मिनी स्टील प्लांट लगने की जनसुनवाई से पहले प्रस्तावित इस प्लाँट के विरोध में तुमगांव नगर सहित क्षेत्र के आम जन युवा ,महिला ,वृद्धजन हो रहे लामबंद । विरोध के लिए हस्ताक्षर अभियान जा रहे है,इस मामले में किसान कह रहे है कि उद्योग के प्रदूषण से सैकड़ों एकड़ कृषि भूमि बंजर हो जाएगी।

ज्ञात हो कि कौंवाझर पंचायत और ग्राम खैरझिटी में प्रस्तावित मिनी स्टील प्लांट के विरोध में तुमगांव नगर सहित क्षेत्र के ग्रामीण,किसान, सहित युवा महिला लामबंद हो रहे हैं। पर्यावरण विभाग द्वारा इस प्रस्तावित उद्योग को लेकर 7 अक्टूबर को जनसुनवाई होने वाली है। क्षेत्र के किसानों और ग्रामीणों में चिंता पर्यावरण को लेकर है।

करीब 125 एकड़ में लगने जा रहे इस उद्योग की स्थापना के बाद के हालातों को लेकर चिंता व्यक्त की है। इसके विरोध में तुमगांव नगर के युवा हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है। वहीं ग्रामीण मिनी स्टील प्लांट के लिए दिए गए पंचायत प्रस्ताव का पहले ही विरोध कर रहे हैं।

भू माफिया विरोधी अभियान के तहत जिला प्रशासन जबलपुर ने की सख्त कार्यवाही

करणीकृपा प्राइवेट लिमिटेड की प्रस्तावित मिनी स्टील प्लांट का विरोध शुरू

उच्च शिक्षा व् आजीविका के लिए दिव्यांग को मिलेगी स्कूटी-CM अशोक गहलोत

तुमगांव के भाजपा मीडिया प्रभारी डोमार पटेल युवा मोर्चा महामंत्री कौशल यादव ,युवा मोर्चा अध्यक्ष विकास चंद्रकार के अनुसार करणीकृपा पॉवर प्राइवेट लिमिटेड द्वारा खैरझिटी और कौंवाझर के पास 127 खसरे की 50.57 हेक्टेयर, यानी 124. 95 एकड़ जमीन पर मिनी स्टील प्लांट लगाने की तैयारी की जा रही है। जिसका प्रभाव सबसे ज्यादा तुमगांव नगर को पड़ेगा।

पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय नई दिल्ली के आदेश के बाद 7 अक्टूबर 2021 को जनसुनवाई रखी गई है। जिसमें पर्यावरण विभाग के अफसर, जिला प्रशासन और उद्योग मेनेजमेंट के अलावा बड़ी संख्या में आसपास के ग्रामीण मौजूद रहेंगे। अब स्टील प्लांट को लेकर तुमगांव नगर के पार्षद व युवा साथी महिला ,नागरिकगण लामबंद हो गए हैं। साथ ही पूरे क्षेत्र में हस्ताक्षर अभियान चलाकर 7 अक्टूबर को जमकर विरोध करने का मन बना चुके हैं।

हस्ताक्षर अभियान चलाने युवा के साथ महिला सभी जुड़ रहे है ,जिसमे नगर पंचायत के पार्षद धर्मेंद्र यादव ,गंगा निषाद ,गजेंद्र साहू ,मानसिंग ध्रुव , शैलेन्द्र सेन ,सरस्वती मूर्ति ,अन्नपूर्ण निर्मलकर , नीरा साहू ,माहेश्वरी धीवर ,सहित युवा साथी ,शशिकांत साहू भोरिंग ,विकास चंद्रकार ,कौशल यादव ,राकेस धीवर ,विष्णु धीवर ,सहित युवा मोर्चा के साथी गण हस्ताक्षर अभियान चला रहे है उक्त आशय की जानकारी मंडल मीडिया प्रभारी डोमार पटेल ने दी है ।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/