महासमुंद-पिकअप वाहन चालक से 19 सितम्बर की रात्री दो मोटर सायकल चालक अपने आप को पुलिस कर्मचारी बताते हुए डरा धमका एवं मारपीट कर पैसा लुट कर भाग गए । दोनों आरोपियों को सिंघोड़ा थाना प्रभारी ने तत्परता दिखाते हुए महज 12 घंटे में गिरफ्तार कर उन्हें जेल भेज दिया है ।
मिली जानकारी के अनुसार पिकअप वाहन क्रमांक सीजी 19 जीके 9989 के चालक लोकेश कुमार कोमरे ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 19 सितंबर की रात्रि लगभग 1 बजे एक सफेद रंग के मोटर सायकल क्रमांक सीजी 06 जीई 7119 मे दो व्यक्ति पीछे से ओव्हर टेक कर पीकप वाहन के सामने आकर रोके जो हाथ मे डण्डा एवं चाकू पकड़े थे ।
ओवरब्रिज मुआवजा राशि नहीं मिलने पर इसकी शिकायत CM से की जाएगी -रामकुमार
वे लोग स्वयं को पुलिस वाले बोलकर डरा धमका एवं मारपीट कर पैसा की मांग किए तथा वाहन चालक लोकेश को एक व्यक्ति चाकू लगाकर पीकप वाहन मे तथा दूसरा व्यक्ति वाहन हेल्पर डूमेन्द्र नेताम को अपने मोटर सायकल मे बैठाकर दोनो को उडिसा के एक पेट्रोल पम्प ले गए और मोटर सायकल मे बैठा व्यक्ति हेल्पर डुमेंद्र के उपर चाकू टीका रखा था तथा दूसरे व्यक्ति ने पेट्रोल पम्प के काउंटर मे ले जाकर तबियत खराब है बोलकर पैसा निकालना बोला ।
हेल्मेटधारी वाहन चालकों का किया सम्मान जिला प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारियों ने
तब डर के मारे वाहन चालक लोकेश ने पेट्रोल पम्प से फोन पे से बारकोड स्कैन कर 10200 रूपये निकालकर उस व्यक्ति को दे दिया । उसके बाद दोनो आरोपियों ने वाहन चालक के जेब मे रखे 3 हजार रूपये एवं एक मोबाईल को भी डरा धमका कर लूट लिया । सुबह सिंघोड़ा थाना मे अपने साथ हुए लूटपाट की रिपोर्ट दर्ज कराई ।
नारियल भेंटकर किसान बोले राजिम किसान महापंचायत के बनेगे सहभागी
पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध धारा 364 ए, 394, 398 और 25,27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया । सिंघोड़ा थाना प्रभारी ने तत्परता दिकाते हुए संभावित ठिकानों में दबिश दी । महज 12 घंटे के भीतर पुलिस ने दोनो आरोपी खिरोद्र उर्फ पप्पू प्रधान एवं अभिषेक देवता को पकड़ लिया । दोनो से लूट की राशि और समान बरामद कर पुलिस ने दोनों आरोपियों को रिमांड पर जेल भेज दिया है ।
हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/