Home छत्तीसगढ़ पैंकरा कंवर समाज का सर्वसुविधायुक्त बनेगा सामाजिक भवन-संसदीय सचिव विनोद

पैंकरा कंवर समाज का सर्वसुविधायुक्त बनेगा सामाजिक भवन-संसदीय सचिव विनोद

समाज के पदाधिकारियों की मांग पर संसदीय सचिव ने पांच लाख देने की घोषणा

पैंकरा कंवर समाज का सर्वसुविधायुक्त बनेगा सामाजिक भवन-संसदीय सचिव विनोद

महासमुंद- पैंकरा कंवर समाज के लिए सर्वसुविधायुक्त सामाजिक भवन का निर्माण होगा। समाज के पदाधिकारियों की मांग पर संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने भवन निर्माण के लिए पांच लाख रुपए की राशि देने की घोषणा की है।

बुधवार को पैंकरा कंवर समाज पथर्री के पदाधिकारियों ने संसदीय सचिव निवास पहुंचकर मुलाकात की। इस दौरान संसदीय सचिव को समाज के पदाधिकारियों ने बताया कि सामाजिक गतिविधियों के संचालन के लिए समाज के पास कोई विशेष भवन नहीं है। जिससे सामाजिक गतिविधियों के संचालन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने बताया कि पैकरा कंवर समाज के पास ग्राम झिलपावन झलप में सामाजिक भवन के लिए जगह सुरक्षित रखवाया गया है।

गुप्ता समाज के भवन के लिए चार लाख की घोषणा,समाज के लोगों ने जताया आभार

पैंकरा कंवर समाज का सर्वसुविधायुक्त बनेगा सामाजिक भवन-संसदीय सचिव विनोद

नपा कर्मचारी “कलम रख मशाल उठा आंदोलन” का आगाज करेंगे 3 सितंबर को

सामाजिक भवन निर्माण के लिए राशि की जरूरत है। जिस पर संसदीय सचिव ने भवन निर्माण के लिए पांच लाख रूपए की राशि देने की घोषणा की।

राशि की घोषणा पर पैंकरा कंवर समाज परिक्षेत्र पथर्री के अध्यक्ष दशरथ दीवान,

उपाध्यक्ष ईश्वर सिंह दीवान, कुलेश्वर सिंह दीवान, युवा प्रभाग के अध्यक्ष राजेंद्र दीवान,

पूर्व अध्यक्ष कांशीराम दीवान, ग्राम सिंघरूपाली के समाज प्रमुख ननकीराम दीवान,

सहसचिव इंद्रल सिंह दीवान, बरेकेलकला के समाज प्रमुख प्रहलाद दीवान,

सुबेलाल दीवान, भारत सिंह दीवान, देवसिंह दीवान, फिरतराम दीवान,

टेकलाल दीवान, तोरण दीवान आदि ने आभार जताया है।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/