Home छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के जल परीक्षण प्रयोगशाला को NABL से मिली मान्यता

स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के जल परीक्षण प्रयोगशाला को NABL से मिली मान्यता

कलेक्टर ने स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों को दी बधाई

स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के जल परीक्षण प्रयोगशाला को NABL से मिली मान्यता

महासमुन्द-लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी महासमुन्द अंतर्गत संचालित जल परीक्षण प्रयोगशाला महासमुन्द को राष्ट्रीय परीक्षण और अंश शोधन प्रयोगशाला सत्यापन बोर्ड (नेशनल एक्रेडिटेशन बोर्ड फाॅर टेस्टिंग एंड कैलिबे्रशन लेबोरेटरीज) मान्यता दी गयी है। कलेक्टर डोमन सिंह को उक्त जानकारी और मान्यता पत्र कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग एसएस धकाते ने सौंपा। कलेक्टर ने इसके लिए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के सभी अधिकारी-कर्मचारियों को बधाई दी।

अधिमान्यता प्राप्त पत्रकार फ्रंट लाइन वर्कर की श्रेणी में शामिल किए गए-CM चौहान

खाद्य मंत्री ने दुकानों में लगी ई-पास मशीन का किया औचक निरीक्षण

कम पैसे में परिवार चलाना कठिन कार्य,रसोइयों के मानदेय में वृद्धि की जाए-शर्मा

कलेक्टर डोमन सिंह ने कहा कि अब जिले के आम नागरिक जल परीक्षण करा सकते है। जिससे जल परिणाम में परिशुद्धता मिलेगी। इस मौकें पर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के सहायक अभियंता मनोज कुमार ठाकुर, उप अभियंता एसएस. लोधी और केमिस्ट अजय कुमार प्रजापति मौजूद थे।

जिला में जल्द स्थापना होगी “हमर लैब” मिली एक करोड़ 12 लाख रूपए की स्वीकृति

कार्यपालन अभियंता धकाते ने कलेक्टर को जानकारी देते हुए बताया कि

छत्तीसगढ़ प्रदेश की 10 वाॅ नेशनल एक्रेडिटेशन बोर्ड फाॅर टेस्टिंग एंड

कैलिबे्रशन लेबोरेटरीज (NABL) मान्यता प्राप्त जल परीक्षण प्रयोगशाला है।

यह प्रयोगशाला कार्यालय कलेक्टर के सामने परिवहन कार्यालय के पास संचालित है।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/