Home छत्तीसगढ़ पालिका में पैसा जमा कर दुकान के लिए तरस रहे फुटपाथ व्यवसायी:-राशि

पालिका में पैसा जमा कर दुकान के लिए तरस रहे फुटपाथ व्यवसायी:-राशि

दुकान आबंटन की घोषणा के चलते उन्होंने अपने अथक परिश्रम की राशि जमा कराई व आज पालिका की दोषपूर्ण नीतियों के चलते भटकने के लिए मजबूर है

नगर की प्रथम महिला नागरिक होने का खिताब एक बार पुन: राशि महिलांग को मिला

महासमुंद-नपा अध्यक्ष ,पालिका प्रशासन द्वारा शहर के मुख्य मार्ग पर पसरे व गुमटियों में व्यापार चला रहे लघु व्यवसायियों को शासकीय नियमो को दरकिनार करते हुए स्थानीय टाउन हॉल के सामने दुकान आबंटन का सब्ज बाग दिखाकर पालिका में राशि जमा कर भटकने पर मजबूर करने की निंदा करते हुए इसे नपा अध्यक्ष व पालिका प्रशासन को दोषी बताते हुए इस प्रकरण में जिला प्रशासन व क्षेत्रिय जनप्रतिनिधि के हस्ताक्षेप की माँग पालिका नेता प्रतिपक्ष पार्षद राशि महिलांग ने विज्ञप्ति में की है।

पालिका नेता प्रतिपक्ष महिलांग ने आगे कहाँ की बिना दुरागामी सोच व शासकीय नियमो की अवेहलना करते हुए वर्तमान नपा अध्यक्ष व पालिका प्रशासन ने छोटे पसरे व्यापारियों को दुकान आबंटन का सब्ज बाग दिखाते हुए प्रक्रिया की शुरुवात कीl सिर्फ स्वयं की वाहवाही व राजनीतिक लोकप्रियता हासिल करने के उद्देश्य से यह प्रक्रिया दोषपूर्ण होने के चलते यह प्रक्रिया रोक दी गई।

https:-कार्यवाही से बचने गांजा तस्कर अब नदी मार्ग को चुना 17 लाख का गांजा पकडाया

छोटे व लघु पसरा व्यापारियों को नपा अध्यक्ष व प्रशासन ने यह नही बताया कि उक्त भूमि पर पालिका ने विधि सम्मत कार्यवाही नही की है व्यवसायियों को आबंटन के लिए पालिका में भी राशि जमा करा ली गई ।अब व्यवसायी दुकान आबंटन के लिए प्रतिदिन पालिका के चक्कर लगाने में मजबूर है जिसके लिए पूर्ण रूपेण दोषी अध्यक्ष व पालिका प्रशासन को जाता है l

https:मुख्य मार्ग के फुटपाथ पर व्यवसाय कर रहे व्यवसायियों को अल्टीमेटम

पालिका में पैसा जमा कर दुकान के लिए तरस रहे फुटपाथ व्यवसायी:-राशि

https:-व्यवस्थापन को लेकर चल रहे कार्यों का निरीक्षण

नेता प्रतिपक्ष महिलांग ने वर्तमान नपा अध्यक्ष व पालिका प्रशासन से पूछा कि जब भूमि आबंटन की प्रक्रिया विधि सम्मत कार्यवाही नही हुई थी तो छोटे व्यापारियों को दुकान आबंटन का सब्ज बाग दिखाकर क्यो राशि पालिका में जमा कराई गई।

विदित है कि वैश्विक महामारी के चलते व्यापार किस तरह प्रभावित है और उन छोटे व्यवसायियों की आर्थिक स्थिति किसी से छिपी नही है फिर भी दुकान आबंटन की घोषणा के चलते उन्होंने अपने अथक परिश्रम की राशि जमा कराई व आज पालिका की दोषपूर्ण नीतियों के चलते भटकने के लिए मजबूर है ।

https:-जागी आँखों का सपना,गुगल और आम आदमी, मेहमान नवाजी:-महेश राजा

राशि महिलांग ने इस प्रकरण को नगरीय प्रशासन मंत्री,क्षेत्रिय विधायक और व जिला प्रशासन प्रमुख को अविलंब हस्ताक्षेप का आग्रह करते हुए छोटे व्यवसायियों के हितों में प्रकरण के निराकरण की माँग की है जिससे वह पालिका के ठोकरे खाने से निजात मिल सके।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/