बलौदाबाजार-कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने बलौदाबाजार एवं भाटापारा तहसील कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने लंबित राजस्व प्रकरणों की तहसील वार समीक्षा करते हुए आवेदनों के निराकरण संबंधित विस्तृत जायजा लिया। इसके तहत नामान्तरण,बंटवारा,सीमाकंन एवं लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत सूची बद्ध 16 सेवाओं से संबधित आम व्यक्तियों से प्राप्त आवेदनों को समय सीमा के भीतर निराकृत करनें के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा किसी भी आवेदन का निराकरण हर हाल में निर्धारित समय सीमा के भीतर होना चाहिए।
वरिष्ठ नागरिकों की सेवा के लिए अब NSS के स्वयंसेवक रहेंगे उपलब्ध
केस निरीक्षण के दौरान कुछ अविवादित प्रकृति के केस मिलनें पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त कि,ऐसे केस को कोर्ट में दर्ज नही करनें के निर्देश दिए है, साथ ही उन्होंने ऑनलाइन दर्ज प्रकरणों और ऑफलाइन दर्ज प्रकरणों का मिलान करतें हुए सभी ऑफलाइन प्रकरणों को ऑनलाइन दर्ज करनें कहा। उन्होंने कार्यालय में रिकॉर्ड दुरुस्तीकरण,डिजिटल हस्ताक्षर,अभिलेख शुद्धता, नक्शा बंटाकन को शत प्रतिशत पूर्ण करनें के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने सभी तहसीलों में माइक्रो टीम बना कर, विशेष अभियान चलाकर राजस्व प्रकरणों के तत्काल निराकरण के निर्देश दिए है।
तहसीलदार ने कोरोना के रोकथाम के बारे में बताते हुए “वैक्सीनेशन कराने पर दिया जोर”
प्रबंधक ग्रामीण क़ृषि साख सहकारी समिति चरौदा के द्वारा एक अनुकरणीय पहल
10 दिनों में होगी पुनः समीक्षा कलेक्टर ने तहसीलदारों को 10 दिनों में लंबित प्रकरणों का निराकरण करने के निर्देश दिए है। आगामी 12 जुलाई को बलौदाबाजार एवं 13 जुलाई को भाटापारा तहसील की समीक्षा उनके ही कार्यालय में कि जायेगी। इसके साथ ही पूरे दिन वहां स्थित अन्य विभागीय कार्यालयों का निरीक्षण एवं कार्यो की समीक्षा की जायेगी। गौरतलब है कि मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने कलेक्टरों की ऑनलाइन बैठक में तहसीलवार राजस्व प्रकरणों की समीक्षा करने के निर्देश दिए थे। इस क्रम में कलेक्टर ने आज बलौदाबाजार और भाटापारा तहसील कार्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने लोकसेवा गारंटी के कामों को निर्धारित समयसीमा में निराकरण के निर्देश दिए है।
इस दौरान बलौदाबाजार एसडीएम महेश राजपूत,भाटापारा एसडीएम लवीना पांडेय, तहसीलदार ज्योति मसिहारे, नायाब तहसीलदार मयंक अग्रवाल, कावेरी मुखर्जी,रुपाली मेश्राम,नीलिमा भोई,सहित कलेक्टर रीडर एसपी शर्मा,शीतल शर्मा,उपस्थित थे।
हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/