रायपुर- प्रदेश में बढ़ते ईंधन के दामों के खिलाफ शिवसेना ने मोर्चा खोल दिया है। राजधानी में पेट्रोल और डीजल 100 रूपए प्रति लीटर के करीब पहुंच गया है। शिवसेना ने राजधानी के रेलवे स्टेशन में प्रदर्शन किया। शिवसेना ने रेलवे स्टेशन के बाहर मानव श्रृंखला व् महंगाई का रावण बनाकर प्रदर्शन किया।
पेट्रोल-डीजल की बढ़ते कीमतों के विरोध पेट्रोल पंप में सांकेतिक धरना-प्रदर्शन
शिवसेना जिला अध्यक्ष शशांक देशमुख ने कहा कि लोगों को पहले कोरोना वायरस के कारण नुकसान उठाना पड़ रहा था और अब पेट्रोल-डीजल के दामों के कारण नुकसान उठाना पड़ रहा है। आम जनता हो, व्यापारी हो या नौकरीपेशा व्यक्ति हो हर किसी को बढ़ते ईंधन की कीमतों से परेशानी हो रही है। केंद्र सरकार हो या राज्य सरकार दोनों ने जनता को ठगने का काम किया है। अगर सरकार ईंधन की कीमतों को कम नहीं करती है तो आने वाले दिनों में शिवसेना का प्रदर्शन और तेज होगा,जिसकी पूरी जिम्मेदारी केंद्र और राज्य सरकार की होगी।
रेत के अवैध उत्खनन, परिवहन, भण्डारण के रोकथाम के लिए संयुक्त जांच दल का गठन
प्रदर्शन में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष शशांक देशमुख (सन्नी), रेशम जांगड़े, सूरज साहू, एचएन सिंह, रायगढ़ जिला अध्यक्ष रिंकू बिश्वाश ,राहुल सोनवानी, चंदकान्त वर्मा, विक्की निर्मलकर, कैलाश साहु प्रफुल्ल साहू, मो.आकिब खान, ज्योति द्विवेदी, नेहा तिवारी, माधवी महानाद, सूरज गुप्ता, सहित अन्य शिवसैनिक उपस्थित थे।