Home Uncategorized पांढुर्णा के युगल ने पेश की अनूठी मिसाल जिसकी हो रही है...

पांढुर्णा के युगल ने पेश की अनूठी मिसाल जिसकी हो रही है सर्वत्र सराहना

कोविड संक्रमण की रोकथाम में सहयोग देते हुए मात्र दो परिजनों के साथ एस.डी.एम. कार्यालय पांढुर्णा पहुँचकर एक-दूजे को पहनाई वरमाला

पांढुर्णा के युगल ने पेश की अनूठी मिसाल जिसकी हो रही है सर्वत्र सराहना

छिन्दवाड़ा- कोरोना से जंग में छिंदवाड़ा जिले के नागरिक भी अपना पूरा सहयोग दे रहे हैं। जिले के युवा भी संक्रमण के प्रति खुद भी जागरूक हो रहे हैं और अन्य लोगों में भी अपने व्यवहार से जागरूकता लाने का प्रयास कर रहे हैं। ऐसा ही एक उदाहरण छिंदवाड़ा जिले के पांढुर्णा के एक युगल ने पेश किया, जिसकी सर्वत्र सराहना की जा रही है और जिले के अन्य युवा भी प्रेरणा ले रहे हैं।

13 वर्षीय शैली जैन ने किया 1 लाख रुपए की राशि दान मुख्यमंत्री सहायता कोष में

कोरोना संक्रमण की रोकथाम में सहयोग करते हुए जिले के पांढुर्णा नगर के संतोषी माता वार्ड के युवा आकाश खन्ना और जाटवा वार्ड की किशोरी सहगल ने अक्षय तृतीया पर 14 मई 2021 को पांढुर्णा की एस.डी.एम. मेघा शर्मा, नायब तहसीलदार भरतसिंह बट्टे, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत विजयलक्ष्मी मरावी, मुख्य नगरपालिका अधिकारी राजकुमार ईवनाती और अपने माता-पिता की उपस्थिति में एक-दूसरे को वरमाला पहनाई और सादगीपूर्वक विवाह किया। इतना ही नहीं नव दम्पत्ति ने विवाह के अन्य खर्चे से बची हुई राशि में से 11 हजार रूपए की राशि कोविड मरीजों के उपचार के लिए कोविड केयर सेंटर सिविल अस्पताल पांढुर्णा को भी प्रदाय की।

पेट्रोल पंप-गैस एजेंसी के वर्कर को भी माने फ्रंटलाइन,टीकाकरण में मिले वरीयता: मिश्रा

कोरोना संक्रमण की रोकथाम में सहयोग करने और जिलेवासियों के लिए मिसाल पेश करने पर इस सादगीपूर्ण और मितव्ययी विवाह के लिये एस.डी.एम. शर्मा ने खन्ना एवं सहगल परिवार को बधाई दी तथा नवदम्पति को भावी वैवाहिक जीवन के लिये शुभकामनाएं देते हुये कहा कि इस दौर में जहाँ सामाजिक परम्पराओं के नाम पर लोग भारी-भरकम राशि खर्च कर विवाह संपन्न करते हैं, वहीं कोरोना महामारी के दौरान सादगीपूर्ण शादी सम्पन्न करने का माता-पिता की सहभागिता से आकाश एवं किशोरी ने जो निर्णय लिया है वह एक साहसिक कदम है। मैं इनकी इस भावना का सम्मान करती हूं।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/