एमके शुक्ला-रायपुर- शहर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा शहर अध्यक्ष गिरीश दुबे महापौर ऐजाज ढे़बर सभापति प्रमोद दुबे के नेतृत्व मे एक प्रतिनिधि मंडल डीआरएम कार्यालय पहुंचा कर बस्ती हटाने पर मुआवजे की मांग की है।शहर अध्यक्ष गिरीश दुबे ने कहा कि रायपुर डिविजन में रायपुर से विशाखापत्तनम तक 203 किमी तक रेल लाइन का दोहरीकरण होना इस कार्य में लगभग 75 प्रतिशत कार्य पूर्ण होने को आए है जिसके तहत यह कार्य शहर में चल रहा है। दोहरीकरण कार्य के कारण मोवा से लेकर रेल्वे स्टेशन तक की बस्तियां प्रभावित हो रही है।
सविंदा पदों में भर्ती हेतु साक्षात्कार,लिखित एवं कौशल परीक्षा के लिए चयनित अभ्यर्थियों की सूची जारी
एम-वाहन ऐप से होगा अब सभी प्रकार के वाहनों का फिट्नेस रसीद पर दिए क्यूआर कोड से
तिरुपति में गुम हुए बच्चे पर गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने लिया संज्ञान, दिए कार्रवाई के निर्देश
यह प्रोजेक्ट एडीबी (एशियन डप्लामेंट बैंक) के सहयोग से हो रहा है। प्रावधानों के तहत कब्जा हटाने पर बस्ती वासियो को मुआवजा देना निर्धारित है।डीआरएम से मिलने गए प्रतिनिधि मंडल ने मांग की है कि शहर के सरहद तक से रेल्वे स्टेशन तक के सभी प्रभावित बस्ती वासियो को मुआवजा मिले साथ ही बस्ती हटाने से पहले उनके रहने की व्यवस्था की जाए। ज्ञापन सौपने वाले मे राधेश्याम विभार शहर प्रवक्ता बंशी कन्नौजे ब्लाॅक अध्यक्ष अरूण जंघेल सुनील भुआल जी.श्रीनिवास कमल धृतलहरे मुरली साहू कीमत दीप सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।
हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/