Home खेल खेल मंत्री की हौसला अफजाई पदक जीतने का यह जूनुन कायम रहना...

खेल मंत्री की हौसला अफजाई पदक जीतने का यह जूनुन कायम रहना चाहिए

पदक विजेता खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन की सराहना की

खेल मंत्री की हौसला अफजाई पदक जीतने का यह जूनुन कायम रहना चाहिए

भोपाल-प्रदेश की खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया आज बड़ी झील स्थित वाटर स्पोर्ट्स सेंटर पहुँची जहाँ उन्होंने राष्ट्रीय कयाकिंग केनोइंग स्प्रिंट चैम्पियनशिप के पदक विजेता खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन की सराहना की और उन्हें शाबाशी देकर उनका हौसला अफजाई किया। उन्होंने यहाँ अधिकारियों और वाटर स्पोर्ट्स सेलिंग, रोइंग और कयाकिंग केनोइंग प्रशिक्षकों की बैठक में वाटर स्पोर्ट्स गतिविधियों की विस्तार से समीक्षा की।

हरियाणा गुरुग्राम में दिन दहाड़े एक युवक की गोली मारकर की हत्या

खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने 31वीं राष्ट्रीय कयाकिंग केनोइंग स्प्रिंट (बालक एवं बालिका जूनियर सब जूनियर) चैंपियनशिप के पदक विजेता खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि वाटर स्पोर्ट्स अकादमी के खिलाड़ियों ने बहुत ही शानदार प्रदर्शन कर मध्यप्रदेश को सर्वाधिक स्वर्ण पदक दिलाएं हैं।

रसोई गैस की बढ़ती हुई कीमत को लेकर महिला कांग्रेस का धरना प्रदर्शन

उन्होंने खिलाड़ियों को खेलों में कैरियर बनाने के लिए प्रोत्साहित किया और अकादमी के स्टार खिलाड़ी हर्षिता तोमर, राम मिलन यादव, रितिका दांगी, उमा चौहान आदि का उदाहरण देते हुए कहा कि राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में मैडल जीतने का यह जूनुन कायम रहना चाहिए।

कोरोना संकटकाल में उल्लेखनीय कार्य, छग स्काउट गाइड को मिला तीसरा पुरस्कार

उन्होंने रजत पदक विजेता खिलाड़ियों से कहा कि आगामी प्रतियोगिताओं में और अधिक परिश्रम कर अपनी खेल विधा में निखार लाएं और अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से रजत पदक को स्वर्ण पदक में बदलने का प्रयास करें। खेल मंत्री ने सेलिंग और रोइंग खिलाड़ियों से भी आगामी प्रतियोगिताओं की तैयारी के संबंध में चर्चा की और उन्हें लक्ष्य निर्धारित कर

पदक जीतने के लिए प्रोत्साहित करते हुए शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर संचालक खेल और युवा कल्याण  पवन जैन,

संयुक्त संचालक  बी.एस. यादव सहित अन्य अधिकारी, वाटर स्पोर्ट्स अकादमी

के मुख्य प्रशिक्षक जी.एल. यादव, कैप्टन दलबीर सिंह, कैप्टन पीजूष बरोई,

देवन्द्र गुप्ता, अनिल शर्मा मौजूद थे।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/