आज सुबह अमृतसर से जयनगर की ओर जारही ट्रेन उत्तरप्रदेश के चारबाग स्टेशन से रवाना होने के समय पर ही उसके दो डिब्बे पटरी से उतर गए ट्रेन की रफ्तार कम होने की वजह से यात्री सुरक्षित रहे,इसकी जांच के लिए एक समिति बनाया जाएगा।
जानकारी के मुताबिक़ लखनऊ मंडल के चारबाग स्टेशन पर अलसुबह 04674 अमृतसर से जयनगर के दो डिब्बे पटरी से उतर गए। इस घटना से कोई घायल या हताहत नहीं हुआ।दोनों कोचों में केवल 155 यात्री थे, उनके लिए अलग से व्यवस्था की गई थी।
खेल और खिलाड़ियों को आगे लाने राज्य सरकार हर संभव मदद के लिए तत्पर-डॉ. शिवकुमार
6 करोड़ 40 लाख मूल्य की सरकारी जमीन भू- माफियाओं के कब्जे से हुई मुक्त
इस मामले में डिविजन रेलवे मैनेजर (DRM) संजय त्रिपाठी का कहना है कि अमृतसर से जयनगर जा रही ट्रेन स्टेशन से थोड़ी देर पहले रवाना हुईं थी ट्रेन की गति भी धीमी थी इसी दरमियान ट्रेन के दो डिब्बा पटरी से उतर गए। ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों को कोई चोट नही आई है सब सुरक्षित है यह जांच का विषय है कि पटरी से उतरना क्यों हुआ। एक समिति बनाई जा रही है ।
हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com