प्रतिबंधित नशीली दवाई व् देशी तमंचा के साथ एक युवक गिरफ्तार

प्रतिबंधित नशीली दवाई व् देशी तमंचा के साथ एक युवक गिरफ्तार

महासमुंद-एक देशी तमंचा के साथ 1136 नग नशीली ड्रग्स Pyeevon Spas Plus, Spasmo-troxyvan plus कैप्सूल की तस्करी करते हुए ओड़िशा के एक युवक  को बसना एवं सायबर सेल टीम ने गिरफ्तार किया है उसके पास से मिले नशीला ड्रग्स की कीमत 25,000 रुपए आंकी गई है आरोपी के खिलाफ थाना बसना में नारकोटिक्स एक्ट एवं आम्र्स एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही है। बताया जाता है कि बरामद नशीला ड्रग्स को बसना, सरायपाली क्षेत्रांतर्गत  खपाने की योजना थी । 

पड़ोसी राज्य से हो रही थी तस्करी

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर को विगत दिनो से सूचना मिली की बसना क्षेत्र में भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशीली ड्रग्स कैप्सूल व सिरफ का अवैध व्यापार किया जा रहा है व ओड़िशा राज्य से भारी मात्रा में महासमुंद जिलें में खपाया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक द्वारा सूचना को गंभीरता से लेते हूुये थाना प्रभारी बसना एवं सायबर सेल टीम को ऐसे लोगो को पहचन करने व इस गोरख धंधे में संलिप्त आरोपियों पर कार्यवाही हेतु निर्देशित किया था।

प्रतिबंधित नशीली दवाई व् देशी तमंचा के साथ एक युवक गिरफ्तार

मुखबीर से मिली थी जानकारी

मुखबीर से सूचना मिली की मोटर सायकल ग्लैमर क्र0 OD17B-1548 में Pyeevon Spas Plus कैप्सूल ओड़िशा से भरकर भारी मात्रा में महासमुंद ला रहा है। सायबर सेल की टीम व थाना बसना की टीम ओड़िशा से आने वाली संभावित जगहो पर पाइंट लगाकर संदिग्ध वाहन पर नजर रखी जा रही थी। तभी मोटर सायकल क्र0 OD17B-1548 बसना में दाखिल हुआ। मलय साहू पिता नरेन्द्र साहू (38) निवासी कुधरनपाली थाना जगदलपुर जिला बरगढ़ को रोककर तलाशी ली गई तो मो0सा0 के डिक्की में मारी मात्रा में Pyeevon Spas Plus, Spasmo-troxyvan plus कैप्सूल मिला। जिसके संबंध में पूछताछ करने पर ओड़िसा बरगढ़ से लाकर अवैध विक्रय करना स्वीकार किया। आरोपी की तलाशी लेने पर उनके पास एक देशी तमंचा भी मिला।

उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक मेघा टेम्भुरकर साहू एवं अनु0अधिकारी(पु) सरायपाली विकास पाटले के निर्देशन में थाना प्रभारी बसना लेखराम ठाकुर, सायबर सेल प्रभारी  संजय सिंह राजपूत, लक्ष्मीनारायण साव, राजेश सिकरवार त्रिनाथ प्रधान, ललित यादव, हेमंत नायक, युगल पटेल, संदीप भोई, योगेन्द्र दुबें, डाकेश्वर चौधरी, नरेश बरिहा, पंकज कुमार, हरिशंकर साहू, नूतन साहू, कीर्ति भोई द्वारा की गई है।

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

WatsApp FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

TwitterDNS11502659

Facebookdailynewsservices