महासमुन्द-कलेक्टर डोमन सिंह के निर्देशानुसार आज राजस्व एवं खाद्य विभाग की टीम ने जिले में 8 जनवरी को 04 प्रकरणोें पर 115 बोरा धान जप्त किया गया है जिसका वजन 46 क्विंटल है। अवैध रूप से धान का भंडारण करने वाले पर जिले में 01 दिसंबर 2020 से 08 जनवरी 2021 तक कुल 196 प्रकरण दर्ज किए गए हैं।
प्रशासन द्वारा गठित टीम के द्वारा आज दुर्गा प्रसाद साहू ग्राम सोरीद तहसील महासमुंद के पास से 30 बोरा धान 12 क्विंटल,डोमेन चंद्राकर सोरिद तहसील महासमुंद से 30 बोरा धान 12 क्विंटल,अनिल चंद्राकर ग्राम चौकबेड़ा तहसील महासमुंद से 25 बोरा धान 10 क्विंटल, प्रेम सागर निषाद पिता सिंधु निषाद ग्राम गढ़पटनी तहसील बसना के पास से 30 बोरा धान 12 क्विंटल जप्त किया गया। इस तरह से 04 प्रकरणोें पर 115 बोरा धान जप्त किया गया है।
जिले में बर्ड फ्लु के संबंध में सतर्कता बरतने के दिए गए निर्देश
वही टीम द्वारा 07 जनवरी को 04 प्रकरण बनाया गया जिसमे 108 बोरा धान जप्त किया गया । मोतीलाल साव पिता रामकृष्ण साव, ग्राम सिरको तहसील पिथौरा से धान 25 बोरा 10 किंवटल 02. पुरनसिंह, ग्राम बड़े ढाबा तहसील बसना से धान 35 बोरा 14 किंवटल 03. धोबाराम साव पिता सुदर्शन साव, ग्राम गढ़फुलझर तहसील बसना से धान 33 बोरा 13.20 किंवटल 04. गणेशराम साहू पिता स्व. अंकुर साहू, ग्राम चिंवराकुटा तहसील सरायपाली से धान 15 बोरा 6 किंवटल जप्त किया गया था । इस तरह से 04 प्रकरण में कुल 43.02 किंवटल धान जप्त किया गया।
इस तरह से अब तक जिले में कुल में 01 दिसंबर 2020 से 08 जनवरी 2021 तक 196 प्रकरण दर्ज किए गए हैं वहीं जप्त धान की कुल मात्रा 9935 बोरा 3974 किंवटल है और इस मामले में संलग्न ग्यारह वाहन टीम के द्वारा जप्त किया गया है।
हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com
WatsApp FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU
TwitterDNS11502659
Facebookdailynewsservices