रायपुर-वन मंत्री मोहम्मद अकबर के निर्देशानुसार राज्य में वन विभाग द्वारा अवैध लकड़ी की कटाई व परिवहन तथा वन्य प्राणियों के अवैध शिकार की रोकथाम के लिए अभियान लगातार चालाया जा रहा है। इस कड़ी में गरियाबंद वनमण्डल के अंतर्गत मैनपुर वनपरिक्षेत्र में बाजा घाटी के पास एक नर चीतल के अवैध शिकार में आरोपी रामसिंह ग्राम बेहराडीह को वन विभाग की टीम द्वारा 48 घंटे के भीतर पकड़कर जेल दाखिला कराया गया है। चीतल के अवैध शिकार में संलिप्त 7 अन्य आरोपियों को भी पकड़ लिया गया है और उनके खिलाफ वन्य जीव (संरक्षण) अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
वन्यप्राणी चीतल के अवशेष बरामद पांच आरोपी गिरफ्तार वन विभाग ने की कार्यवाही
प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्य प्राणी) पी.व्ही. नरसिंग राव के मार्गदर्शन में मुख्य वन संरक्षक रायपुर जे.आर. नायक के निर्देशानुसार वनमण्डलाधिकारी गरियाबंद मयंक अग्रवाल के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा उक्त कार्रवाई की गई। वनमण्डल गरियाबंद के अंतर्गत मैनपुर परिक्षेत्र में विगत 27 दिसम्बर को एक नर चीतल को मृत पाया गया था।
चीतल शिकार के मामले में क्षेत्र रक्षक को किया गया निलंबित,एक और आरोपी गिरफ्तार
उसी स्थान पर एक नग तीर-कमान भी था। जिसके आधार पर वन विभाग की टीम द्वारा खोजबीन कर आरोपियों को पकड़ लिया गया। इनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जारी है। वन विभाग की टीम ने परिक्षेत्र अधिकारी मैनपुर अनिल साहू तथा परिक्षेत्र अधिकारी इंदगांव योगे रात्रे सहित विभागी अमले का योगदान रहा।
भटक कर गांव आ पहुंचे चीतल को मिला नया जीवन वन विभाग ने जंगल ले जाकर छोड़ा
हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com
WatsApp- FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU
Twitter –DNS11502659
Facebook –dailynewsservices