सैलानियों ने बाँधवगढ़ में रात को देखी जंगल की खूबसूरती,नाइट सफारी हुई शुरू

सैलानियों ने रात में देखी जंगल की खूबसूरती

भोपाल-पर्यटकों को बाँधवगढ़ (उमरिया) राष्ट्रीय उद्यान के बफर के दो गेट परासी और पचपेढ़ी को शुक्रवार को खोलने के बाद तीसरा पर्यटन जोन बी-7 पनपथा आज रविवार से शुरू कर दिया गया है। सैलानियों ने नाइट सफारी का लुत्फ उठाया और रात में जंगल की खूबसूरती और विचरण करने वाले वन्य-जीवों को देखा।

सैलानियों के लिए टाइगर रिजर्व प्रबंधन द्वारा बाकायदा गाइड-लाइन जारी कर दी गई है। नाइट सफारी का समय शाम 7 से 9 बजे तक का तय किया गया है। अब नये सिरे से लेट इवनिंग सफारी प्रारंभ होने पर शनिवार को 35 लोगों ने रात्रिकालीन सफारी का जिप्सियों में बैठ कर रात्रिकालीन वन्य-जीवों और प्रसिद्ध स्थलों का मनमोहक नजारा देखा।

बाँधवगढ़ टाइगर रिजर्व में मादा बाघ की मृत्यु होने की पुष्टि

सैलानियों ने बाँधवगढ़ में रात को देखी जंगल की खूबसूरती,नाइट सफारी हुई शुरू
all fail foto

बाँधवगढ़ टाइगर रिजर्व के संचालक विंसेंट रहीम ने बताया कि नए जोन और हवाई सफारी के अलावा अन्य पर्यटन गतिविधियों को नए वर्ष में चालू करने पर विचार किया जा रहा है। मुख्य रूप से जंगल के अंदर पेड़ों की ऊँचाई में मचान अनुभव, कैंपिंग साइट, बफर में रात्रि विश्राम, नेचर ट्रेल, आदिवासी म्यूजियम जैसी गतिविधियाँ vities like scaffolding experience in the height of trees inside the forest, camping site, night rest in buffer, nature trail, tribal museum भी शुरू करने की योजना है

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

WatsApp- FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

Twitter –DNS11502659

Facebook –dailynewsservices