महासमुंद-स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, जिला महासमुन्द (छ0ग0) जिला सर्विलेंस ईकाई द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन दिनाॅकः-19 नवम्बर 2020 गुरुवार को मिले जानकारी के अनुसार कोरोना पाॅजिटीव प्रकरण की स्तिथि इस प्रकार है
आज जिले में कोरोना पाॅजिटीव की संख्या 83 है.आज तक कुल कोरोना पाॅजिटीव की संख्या 5675 स्वस्थ होकर आज के डिस्चार्ज की संख्या 31 स्वस्थ होकर आज तक कुल डिस्चार्ज की संख्या 4818 आज हुये मृत्यू की संख्या 00 अब तक कुल मृत्यू की संख्या 82 है.
आज के कोरोना पाॅजिटीव की संख्या विकासखण्डवार का योग इस तरह से है महासमुन्द 26 बागबाहरा 07 पिथौरा 10 बसना 26 सरायपाली 14 है इस तरह से आज जिले कुल 83 कोरोना पाजेटिव प्रकरण की पुष्टि हुई.
covid-19 जांच शिविर तक लोगों को पहुंचाने जनप्रतिनिधियों की जिम्मेदारी
अच्छी खबर- देश में MBBS सीटों पर “कोविड वॉरियर्स” के बच्चों को मिलेगा आरक्षण
कोरोना के 80 नए मरीज़, दो की मौत आंकड़ा सैकड़ा पार
बलौदाबाजार-कोरोना से आज दो की मौत के साथ ही मौत का आंकड़ा सैकड़ा पार हो गया है। जिले में अब तक कोरोना से 101 लोग काल कवलित हो चुके हैं। कोरोना के 80 नए मरीज़ आज सामने आए। इस प्रकार बलौदाबाजार जिले में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 6347 पहुंच गई है। आज 74 मरीज़ों को ठीक होने पर छुट्टी दे दी गई। जिले में अब तक 5728 लोग कोरोना से निजात पा चुके हैं। सक्रिय मरीज़ों की संख्या अब केवल 518 रह गई है,जिनका इलाज़ चल रहा है।
आज जिन दो लोगों की मौत रिकार्ड की गई है, उनमें दोनों महिला और कसडोल विकासखण्ड की हैं। एक महिला 60 वर्ष की और दूसरी 43 साल की हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना जांच में धीरे-धीरे तेज़ी लाई जा रही है। आज लगभग 1400 कोरोना जांच के नमूने लिए गए हैं।
ब्लॉकवार पॉजिटिव प्रकरणों की जानकारी के अनुसार बलौदाबाजार से 15, भाटापारा 21,बिलाईगढ़ 18, कसडोल से 10, पलारी से 7 और सिमगा से 9 पॉजिटिव केस दर्ज किए गए हैं।
हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com