Home क्राइम साला ने जीजा के घर डकैती करने की बनाई योजना 05 पुलिस...

साला ने जीजा के घर डकैती करने की बनाई योजना 05 पुलिस की गिरफ्त में एक फरार 

430610-1107015

महासमुंद-पिथौरा के थोक सब्जी व्यवसायी बहुर सिंह सिन्हा के घर डकैती करने की नियत से आये 05 आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से 01 नग 9mm पिस्टल, 02 नग जिन्दा कारतूस व 01 नग नकली रिवाल्वर व भारी मात्रा में चाकू-छूरी, डंडा, राड़ आदि बरामद किया है। इस घटना का मास्टर माईड निकला व्यवसायी का पारिवारीक रिश्तेदार साला निकला.

पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर द्वारा विगत दिनो पिथौरा क्षेत्रांतर्गत में हुये डकैती के प्रयास के मद्देनजर व आगामी दीपावली पर्व को देखते हुये जिले में किसी प्रकार का अप्रिय घटना न हो इसके लिए जिले के समस्त अनु0अधिकारी (पुलिस), थाना/चौकी प्रभारियो एवं जिला सायबर सेल की टीम को क्षेत्र में लगातार सघन गस्त/पेट्रोलिंग कर शांति व्यवस्था बनायें रखे व पेशवर अपराधियो पर नजर रखने हेतु निर्देशित किया गया है।

जिसके तहत् थाना प्रभारियों एवं सायबर सेल की टीम द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में सघन गस्त/पेट्रोलिंग कर अपराधियों की पतासाजी एवं बाहर से आने-जाने वाले संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखकर मुखबिरों को सजग किया गया था। इसी बीच दिनांक 05.11.2020 रात्रि में पुलिस अधीक्षक महासमुंद को मुखबीर से सूचना मिली कि एक सिल्वर कलर स्वीफ्ट डिजायर कार क्रमांक TS 09UC7918 पिथौरा में गुरूद्वारा के पास मेन रोड़ किनारे संदिग्ध हालत में खड़ी है, बाहरी कार लग रही है तथा कार में चार-पांच व्यक्ति बैठे है, मुह में नकाब बाधे हुये है, काफी संदिग्ध लग रह है, कार से अंदर-बाहर हो रहे है।

उक्त सूचना को पुलिस अधीक्षक द्वारा गंभीरता से लेकर थाना पिथौरा को सूचना शीघ्र तस्दीक करने निर्देशित किया गया। जिसके तहत् थाना पिथौरा स्टाॅप द्वारा मौके पर पहुचकर, घेराबंदी कर संदिग्ध वाहन को चेक कर वाहन में बैंठे व्यक्तियों से पूछताछ किया गया

इलेक्ट्रिक वाहनों की लागत को कम करने को कहा सड़क परिवहन मंत्री गडकरी ने

rob the brother-in-law's house

पूछताछ पर पिथौरा के एक थोक सब्जी व्यवसायी बहुर सिंह सिन्हा के घर करोड़ो रूपये नगदी की सूचना पर व्यवसायी के घर डकैती करने की नियत से पिथौरा आना बताया तथा उक्त व्यवसायी के घर करोड़ो रूपया नगदी होने की जानकारी देने की बात बताई

दिव्यांगों के दीपावली को रौनक बना रहा है यू ट्यूबर आरक्षक Shankar Nayak

आरोपीयो द्वारा ट्रिपी कार प्राईवेट लिमिटेड कम्पनी से एक स्वीफ्ट डिजायर कार क्रमांक TS 09UC7918 किराय कर दिनांक घटना 05.11.2020 के तीन दिन पूर्व सब्जी व्यापारी के घर आरोपी बंशीराम उर्फ करन, ऋषभ सिंह, गुरूतेज सिंह को आरोपी गोपाल सिन्हा द्वारा पिथौरा बुलाकर सब्जी व्यवसायी बहुर सिंह का घर दिखाना, रैकी करना बताया गया तथा उपरोक्त सभी आरोपी एक साथ मिलकर थोक सब्जी व्यवसायी बहुर सिंह सिन्हा सा0 पिथौरा के घर डकैती डालने की योजना तैयार करना बताया।

आरोपीगण पूर्व सुनियोजित योजना अनुसार आयुध हत्यारो के साथ सुसज्जीत होकर सब्जी व्यवसायी बहुर सिंह सिन्हा के घर करोड़ो रूपया नगदी मिलने की उम्मीद पर डकैती की अपराध करने हेतु पिथौरा आना स्वीकार किये। आरोपी गोपाल सिंह सिन्हा सा0 अट्ठारागुडी जो सब्जी व्यवसायी बहुर सिंह सिन्हा का साला है जो रिस्तेदार होने के वजह से बहुर सिंह सिन्हा के बारे में अंदरोनी जानकारी रखता था।

महिला व बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारी को दी गई विदाई

गिरफ्तार आरोपी-
01. बंशीराम उर्फ करन पिता तेजराम जी खरखाटे उम्र 23 वर्ष सा0 मोहंजरी वार्ड नं0 19 थाना लांजी जिला बालाघाट म0प्र0 (पलम्बर मिस्त्री)
02. ऋषभ सिंह पिता दिनेश सिंह उम्र 25 वर्ष सा. पावर हाउस जलेबी चैक कम्प 01 सड़क नं0 18 भिलाई (ड्राईवर)
03. गुफरान अली पिता किसमत अली उम्र 20 सा. पावर हाउस जलेबी चैक कम्प 01 सड़क नं0 18 भिलाई (पुराना क्लाथ विक्रेता)
04. गोपाल सिन्हा पिता जगतराम सिन्हा उम्र 52 वर्ष सा0 अट्ठारागुडी पिथौरा (पोल्ट्री व्यवसायी)(प्रार्थी का साला है)
05. नमन साहू पिता हरिलाल साहू उम्र 47 वर्ष सा0 कलमीदादर थाना तेन्दूकोना जिला महासमुंद हाल हाउसिंग बोर्ड बोरियाकला रायपुर थाना भुजगाहन जिला रायपुर (मकान रिपेरिंग)

फरार आरोपी –
01. गुरूतेज सिंह पिता अमर सिंह गिल सा0 ई0डब्ल्यू0एस0 1687 ब्लाक 106 हाउसिंग बोर्ड कालोनी सदानी दरबार के पास बोरियाकला रायपुर।

यह सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के मार्गदर्शन में अनु0अधिकारी(पु) पिथौरा पुप्लेश पात्रे के निर्देशन में थाना प्रभारी पिथौरा केशव कोसले, सायबर प्रभारी संजय सिंह राजपूत, नसीमुद्दीन खान, मनोरथ जोशी, नवधाराम खाण्डेकर, प्रकाश नंद, मिनेश धु्रव, प्रवीण शुक्ला, कुबेर जायसवाल कामता आवड़े, छत्रपाल सिन्हा, चम्पलेश ठाकुर, अजय जांगड़े, रवि यादव, शुभम पाण्डेय, शैलेष ठाकुर, लालाराम कुर्रे, मिहीर बिशी, जितेन्द्र धु्रव, रेश दिवान, भुनेश्वर ठाकुर एवं टीम द्वारा की गई।

सेवानिवृत्त हुए उप पुलिस अधीक्षक को दी गई ससम्मान विदाई

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com