Home छत्तीसगढ़ ट्री गार्ड खरीदी में अनियमितता संसदीय सचिव ने कलेक्टर को जांच के...

ट्री गार्ड खरीदी में अनियमितता संसदीय सचिव ने कलेक्टर को जांच के लिए लिखा पत्र

7015 नग ट्री गार्ड लगाया गया है जो निम्न स्तर के हैं

किसानों की पीड़ा से भाजपा को नहीं है कोई सरोकार : विनोद चंद्राकर
Vinod Chandrakar-1

महासमुंद-राम वनपथ गमन के रास्ते पौधरोपण व सुरक्षा के लिए लगाए गए ट्री गार्ड खरीदी में अनियमितता बरती गई है। इसकी शिकायत मिलने के बाद संसदीय सचिव विनोद चंद्राकर ने जांच कर कार्रवाई के लिए कलेक्टर को पत्र लिखा है।

मनरेगा के अंतर्गत राम वनपथ गमन के रास्ते सड़क किनारे मोहकम, सेनकपाट, मरौद, अमलोर, चुहरी व पासीद में पौधरोपण कराया गया है। पौधों की सुरक्षा के लिए उक्त योजना के तहत ट्री गार्ड खरीदी गई है। जिसमें अनियमितता बरते जाने की शिकायत संसदीय सचिव चंद्राकर से की गई है। उक्त स्थलों में 7015 नग ट्री गार्ड लगाया गया है। ट्री गार्ड निम्न स्तर के हैं।

बैंक ने पोर्टेबल वेंटिलेटर सिस्टम मशीन सहित मेडिकैटेड मैट्रिक्स दिया दान में

इसे लगाने के पूर्व जमीन प्रथम बांस में डामर से पोताई किया जाना था और शेष बांस की पट्टियों में कलर पेंट लगाए जाने का प्रावधान है लेकिन इसमें लापरवाही बरतते हुए बिना डामर व पेंट के ट्री गार्ड लगाए गए हैं। जिससे अभी से ट्री गार्ड में दीमक लगने लगा है। इसी तरह बागबाहरा परिक्षेत्र के वन प्रबंधन समिति-स्व सहायता समूह द्वारा 2935 नग, वन प्रबंधन समिति सेनकपाट से 615 नग, संस्कृति महिला स्व सहायता समूह रायपुर से 3465 नग ट्री गार्ड खरीदी का उल्लेख किया गया है लेकिन समूहों का नाम स्पष्ट उल्लेख नहीं है।

देश में covid-19 के सक्रिय मामलों में लगातार गिरावट का रुझान जारी है

सवाल यह भी उठता है कि क्या इन समूहों को बांस प्रदान किए गए थे और उक्त किए गए समूहों द्वारा कब और किनसे बांस की खरीदी की। वहीं ट्री गार्ड मानक स्तर के नहीं है और बांस की पट्टियों का आकार छोटा व उंचाई भी कम हैं। इस योजना के तहत करीब चालीस लाख की आर्थिक अनियमितता की गई है जिसकी जांच कराई जानी चाहिए। इधर इस मामले में संसदीय सचिव चंद्राकर ने जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए कलेक्टर को पत्र लिखा है।

बड़ी उपलब्धि-मुख्यमंत्री के नरवा कार्यक्रम को केन्द्र सरकार करेगी पुरस्कृत

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com