Home देश देश में covid-19 के सक्रिय मामलों में लगातार गिरावट का रुझान जारी...

देश में covid-19 के सक्रिय मामलों में लगातार गिरावट का रुझान जारी है

पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 10,66,786 लोगों की कोविड जांच की गई.

corona updated
प्रतीकात्मक फोटो

दिल्ली- देश में covid-19 के सक्रिय मामलों में लगातार गिरावट का रुझान जारी है राज्‍यों और केन्‍द्र शासित प्रदेशों के साथ-साथ केन्‍द्र सरकार के समन्वित प्रयासों से भारत में प्रति 10 लाख आबादी पर कोविड संक्रमण और इससे होने वाली मौत की दर लगातार निचले स्‍तर पर बनी हुई है जबकि इसका वैश्विक आंकड़ा प्रति 10 लाख पर 5552 है। भारत में प्रति 10 लाख आबादी पर यह संख्‍या 5790 है। अमेरिका, ब्राजील, फ्रांस, ब्रिटेन, रूस और दक्षिण अफ्रीका में यह संख्‍या बहुत ज्‍यादा है।

भारत में प्रति 10 लाख लोगों में कोविड से औसतन 87 लोगों की मौत होती है, जबकि दुनिया में प्रति 10 लाख लोगों में औसतन 148 लोग कोविड से मरते हैं। पिछले कई महीनों से कोविड प्रबंधन के लिए अपनाई गई सक्षम नीतियों और स्‍वास्‍थ्‍य सेवाओं के लिए किए गए समन्वित प्रयासों के परिणाम उत्‍साहजनक रहे हैं।

बड़ी उपलब्धि-मुख्यमंत्री के नरवा कार्यक्रम को केन्द्र सरकार करेगी पुरस्कृत

chaart-1

कोविड संक्रमण का पता लगाने के लिए की गई जांच के मामले में भारत शीर्ष देशों में एक है। पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 10,66,786 लोगों की कोविड जांच की गई। इसके साथ ही देश में अब तक 10.5 करोड़ (10,54,87,680) लोगों की कोविड जांच हो चुकी है।

तीन महीने में पहली बार पिछले 24 घंटों में कोविड के नए मामलों की संख्‍या 36,500

व्‍यापक स्‍तर पर की जा रही जांच की वजह से संक्रमण का शुरू में ही पता लगाने में मदद मिल रही है जिससे रोगियों का समय पर उपचार किया जा रहा है। इससे संक्रमण से ठीक होने वालों की संख्‍या तेजी से बढ़ रही है और मरने वालों की संख्‍या काफी घट गई है। कोविड से होने वाली मृत्‍यु दर देश में इस समय महज 1.50 प्रतिशत है।

देश में कोविड के सक्रिय मामलों में लगातार गिरावट का रुझान है। इस समय देश में कोविड संक्रमण के कुल 6,10,803 मामलों में से सक्रिय मामले महज 7.64 प्रतिशत हैं। संक्रमण से ठीक होने वालों की संख्‍या 72,59,509 है।

chaart

गृह मंत्रालय ने अनलाक-5 को नवम्बर 30 तक जारी रखने का लिया फैसला

पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड के 43,893 नए मामले सामने आए हैं जबकि इस दौरान 58,439 संक्रमण से ठीक हुए हैं। ठीक होने वाले लोगों में से 77 प्रतिशत 10 राज्‍यों/केन्‍द्र शासित प्रदेशों में हैं।

महाराष्‍ट्र, कर्नाटक और केरल में 7000 से अधिक लोग एक दिन में ठीक हुए हैं। 79 प्रतिशत नए मामले 10 राज्‍यों/केन्‍द्र शासित प्रदेशों में सामने आए हैं। कोविड के सर्वाधिक नए मामले केरल में देखने को मिले हैं और इस मामले में केरल ने महाराष्‍ट्र को पीछे छोड़ दिया है। दोनों ही राज्‍यों में 5000 से अधिक नए मामले सामने आ रहे हैं। इसके साथ ही दिल्‍ली, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में भी संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं।

मंडी एक्ट में संशोधन किसानों के हितों संरक्षण की दिशा में सार्थक कदम-इदरीस

पिछले 24 घंटों में कोविड से 508 लोगों की मौत हुई है। इनमें से 79 प्रतिशत मामले 10 राज्‍यों और केन्‍द्र शासित प्रदेशों से हैं। महाराष्‍ट्र में इस दौरान सबसे ज्‍यादा 115 लोगों की मौत हुई है।

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com