महासमुंद-वन विभाग के अधिकारी कर्मचारियों के द्वारा ग्राम सिंघरुपाली में दबिश देकर 21 नग सागौन लठ्ठा बरामद किया गया है जिसका बाजार मूल्य 80,000 है मिली जानकारी के अनुसार वन विभाग को मुखबिर से सूचना मिली की ग्राम सिंघरुपाली निवासी डमरु पिता पदुम पटेल के घर पर बड़ी मात्रा में अवैध सागौन इमारती लकड़ी है.
डमरु पटेल के घर में सर्च वारंट के माध्यम से दबिश दी गई सर्च की कार्यवाही में सागौन लट्ठा 21 नग 0.993 घन मीटर एवं सागौन चिरान 31नग 0.249 घन मीटर जप्त किए गए जिसका बाजार मूल्य 80 हजार रुपए है.
अवैध शराब बिक्री परिवहन एवं तस्करी रोकने अधिकारियों के नम्बर जारी
वृद्धजन समाज की रीढ़,बुजुर्गों की भावनाओं का करें कद्र: स्मिता चन्द्राकर
उल्लेखनीय है कि महासमुंद वन परिक्षेत्र के अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा वन क्षेत्रों में अवैध कटाई के रोकथाम के लिए लगातार गति एवं सर्च की कार्रवाई की जा रही है आज की यह कार्यवाही वन मंडल अधिकारी मयंक पांडे के मार्गदर्शन में उपमंडल अधिकारी एसएस नाविक के निर्देशन पर क्षेत्राधिकारी राकेश सिंह के नेतृत्व में राकेश परिहार सतीश सिन्हा एसआर परमार नंदलाल बरिहा बाजे ना सुनील कुमार जमीदार चंद्रमणि साहू भागा साहू एवं देव कुमार द्वारा की गई.
हमसे जुड़े :