बलौदाबाजार-कसडोल अनुविभाग के एसडीएम टेकचन्द अग्रवाल ने ग्राम सेल के सरकारी स्कूल स्थित क्वारंटाईन सेन्टर में भूत होने की घटना को महज अफवाह बताया है। मामले की जांच के बाद उन्होंने इसे वहां निवासरत लोगों को परेशान करने के लिए किसी आपराधिक किस्म के व्यक्तियों की शरारत निरूपित किया है।
एसडीएम टेकचन्द अग्रवाल ने बताया कि कसडोल विकासखण्ड के ग्राम सेल स्थित शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल भवन को प्रवासी श्रमिकों के लिए क्वारंटाईन सेन्टर बनाया गया है। सोमवार की रात को स्कूल भवन का घनघोर अंधेरे में आकस्मिक निरीक्षण किया गया। उस दौरान संयोग से बिजली भी गुल थी।
एसडीएम अग्रवाल ने कहा कि केन्द्र में प्रवासी श्रमिकों का एक बैच क्वारंटाईन काट चुके हैं। वर्तमान में दूसरा बैच क्वारंटाईन में हैं। उनके द्वारा किसी भी प्रकार की शिकायत नहीं पाई गई थी। शरारत के लिये किसी ने दीवार में छोटे बच्चों के हाथ और पैर से निशान बना दिये हैं और अंधविश्वास के चलते लोगों को भूत होने का आभास हुआ होगा।
क्वारंटाईन के पास में ही एक अन्य भवन रिक्त होने की वजह से ग्राम के सरपंच ने सेन्टर में रह रहे निवासियों की तसल्ली के लिये उसमें शिफ्ट कर दिये हैं। जब राजस्व अमला द्वारा सेन्टर में रह रहे प्रवासियों से चर्चा की और उनसे किसी प्रकार के डर होने या अन्य ग्राम में शिफ्ट होने की इच्छा के संबंध में जानकारी ली गई तो सभी प्रवासियों ने स्थान छोड़कर जाने से मना कर दिया।
WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU
To Read More News, See At The End of The Page –
यह भी पढ़े;-