महासमुंद-फुटपाथ व्यवसायियों के व्यवस्थापन को लेकर नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर ने टॉउन हाल के समक्ष चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया वहीं दुकानों को वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में शुरू करने के लिए उक्त स्थल पर मूलभूत सुविधाएं एवं तैयारी भी देखी।
राष्ट्रीय राज मार्ग 353 से करीब 170 फुटपाथ व्यवसायी को 17 जून तक सड़क से हटाकर टॉउन हाल के सामने व्यवस्थापन किया जाना है। इसका जायजा लेने सोमवार को नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर मौके पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने लेआउट को लेकर कर्मचारियों को सुझाव भी दिए। वहीं दुकानदारों के लिए पेयजल, मूत्रालय और बिजली की व्यवस्था को जल्द ही पूरा करने के निर्देश भी दिए।
पालिका अध्यक्ष ने इस बाजार में आने वाले लोगों के लिए टॉउन हाल से लगे शुलभ शौचालय के करीब पार्किंग की व्यवस्था की गई है। इसी प्रकार दुकानों के दोनों ओर छोटे छोटे पार्किंग स्थल बनाया गया है। वहीं कुछ दूरी पर यूरिनल पोर्ट लगाएं जा रहे हैं। लोगों के आवागमन के लिए पेवर ब्लॉक बिछाई जा रही है। पालिका अध्यक्ष ने सभी कार्य को मंगलवार तक पूरा करने को कहा है।
बता दें, कि पालिका अध्यक्ष ने शनिवार को एक चर्चा के दौरान ही तमाम व्यवसायियों को समझाइश दी थी, कि ठेला हो या गुमटियों को वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर अपने 8 वॉय 8 के निर्धारित स्थान पर लगाने को कहा था। वहीं बुधवार 17 जून तक सड़कों पर व्यवसाय कर रहे व्यवसायियों को चिन्हित स्थल पर दुकानों को लगाना होगा। इसको लेकर सोमवार को पालिका अध्यक्ष की मौजूदगी में तैयारी की जा रही है। इस अवसर पर सभापति संदीप घोष एवं जयंत पींचा उपस्थित थे।
जुड़िये हमसे :-***
Facebook https:dailynewsservices/