Home छत्तीसगढ़ महासमुंद पालिका का अग्निशमन सेवाएँ अगले माह से जिला नगर सेनानी संचालित करेगी

पालिका का अग्निशमन सेवाएँ अगले माह से जिला नगर सेनानी संचालित करेगी

शहर के विभिन्न विकास कार्यों के लिए 14वें वित्त के तहत साढ़े 6 करोड़ के प्रस्ताव को शासन को भेजने पर सहमति

बैठक-11106

महासमुंद-नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर की अध्यक्षता में गुरुवार को प्रेसिडेंट इन कॉउंसिल की बैठक संपन्न हुई। इस में कई महत्वपूर्ण फैसले को मंजूरी दी गई है। वहीं माह जून के अंतिम तारीख तक अग्निशमन वाहनों सहित पूरा अमला को जिला नगर सेनानी को सौंपा जाएगा। इस बैठक में मेंबरों ने कई अहम फैसलों पर मुहर लगाई है

अध्यक्ष एवं पीआईसी मेंबरों ने कहा कि अग्निशमन वाहनों में प्रति माह डीजल में 30 से 35 हजार होने वाले खर्च पालिका को वहन करना पड़ता है। अग्निशमन वाहनों को सौंपने से पालिका के अतिरिक्त खर्च को अन्य कार्यों में किया जा सकता है। इसी प्रकार शहर के विभिन्न विकास कार्यों के लिए 14वें वित्त के तहत साढ़े 6 करोड़ के प्रस्ताव को शासन को भेजने पर सभी ने सहमति जताई है।

असम के तेल गैस कुएं में लगी आग पर पा लिया गया काबू

50 लाख की लागत से बी. टी. आई. रोड स्थित गौरव पथ में 110 वाट का एलईडी सहित नगर के विभिन्न क्षेत्रों में 18 वाट के बजाए अब 35 वाट का लाईट लगाने के प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी है। वहीं नगर पालिका में कार्यरत वाहनों का वर्ष 2020-21 के लिए बीमा नवीनीकरण प्रीमियम की राशि का भुगतान करने व् नगर पालिका के लिए नए अधिवक्ता नियुक्ति पर भी चर्चा की। सहमति के बाद नियुक्ति पर अपनी मुहर लगाई है। वहीं शीतली नाला के पास नगर पालिका के 3 दुकानों को किराए पर देने पर चर्चा की गई.इन दुकानों का वैल्यूवेशन करने बाद किराए पर देने का निर्णय लिया है।

इस अवसर पर सभापति एवं उपाध्यक्ष कृष्णा चंद्राकर, राजेन्द्र चंद्राकर, देवीचंद राठी, संदीप घोष, मनीष शर्मा, बबलू हरपाल, माधवी सिक्का, मुख्य नगर पालिका अधिकारी ऐ. के. हलधर, लोक निर्माण विभाग से अमन चंद्राकर, जल प्रभारी विजय श्रीवास्तव, राजस्व प्रभारी देवकुमार निर्मलकर, वाहन विभाग के खेमराव बंजारी, विघुत से सीताराम तेलक, स्वास्थ्य विभाग के अनिल कुमार झा, खाद्य एवं पेंशन दुर्गेश कुजेकर, स्थापना करण कुमार यादव, सहित तमाम विभाग प्रमुख उपस्थित थे।

जुड़िए हमसे :-***

 

WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

जिले में आठ सौ से अधिक कोरोना वाॅरियर्स खा चुके हाइड्राक्सी क्लोरोक्वीन की दवा-