महासमुंद-31मई को महासमुंद जिले में कुल 19 पाजेटिव प्रकरण की पुष्टि हुई है। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) रायपुर ने जाँच के बाद पाजेटिव रिपोर्ट की सूचना जिला प्रशासन को दी है।
कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने भी इसकी पुष्टि की है। इनमे 17 पुरूष और 02 महिला शामिल है। ये सभी अन्य प्रान्तों से आए है। इन सभी 19 पॉजिटिव लोगों को माना रायपुर और एम्स भेजा गया है। ये सभी 18 व्यक्ति प्रवासी श्रमिक थे और एक व्यक्ति इनके सम्पर्क में आने से वो संक्रमित हो गए थे। कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने बताया कि इनमें बसना विकासखण्ड से 07, बागबाहारा से 07, महासमुंद से 02 और सरायपाली विकासखण्ड से 03 व्यक्ति शामिल हैं.
महासमुंद जिले में रविवार को कोरोना के 12 पॉजिटिव मरीज की पुष्टि
उलेखनीय है कि बसना विकासखण्ड के ग्राम संतपाली से 03, सुखापाली से 01, भूकेल से 01, जलकोट से 01 एवं बरतियाभाठा से 01 और बागबाहरा के ग्राम भदरसी से 02, बागबाहरा से 01 एवं मुड़पार से 04 व्यक्ति शामिल हैं। इसी तरह महासमुंद विकासखण्ड के ग्राम चौकबेड़ा से 01, जिला मुख्यालय से 01 और सरायपाली के ग्राम तोषगाँव से 03 व्यक्ति शामिल हैं।
हमसे जुड़े;-
Twitter:https:DNS11502659
Facebook https:dailynewsservices/
WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU
To Read More News, See At The End of The Page-