एसडीएम चन्द्रवंशी ने उपभोक्ताओं से कहा”नमक की कमी नही है आवश्यकतानुसार ही खरीदे”

शहर में पर्याप्त मात्रा में नमक उपलब्ध है

 

अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सुनील चन्द्रवंशी ने आज बाजार में आम नागरिको से नमक की कमी के संबंध में हो रही अफवाहों पर ध्यान न देंने की बात कहते हुए कहा कि शहर में पर्याप्त मात्रा में नमक उपलब्ध है.अपनी आवश्यकतानुसार नमक क्रय करने की समझाईश दी है

जानकारी के मुताबिक राज्य में नमक और अन्य सभी आवश्यक खाद्य पदार्थ पर्याप्त मात्रा में एवं समूचित दरों पर खुले बाजार में आम उपभोक्ताओं के लिए सहज रूप से उपलब्ध है.राज्य में खुले बाजार में लगभग 8 हजार टन से 10 हजार टन के माध्य नमक की मासिक आवक होती है.लॉकडाउन की वर्तमान परिस्थितियों में भी खुले बाजार में नमक की उक्त आवक समान रूप से बनी हुई है