महासमुंद। कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के लिए जारी लाॅकडाउन की स्थिति में जरूरतमन्दों के लिए भोजन सहित विभिन्न प्रबन्धों के लिए क्षेत्र के लोग व विभिन्न संस्थाएं उदारतापूर्वक आगे आकर सहयोग कर रही है।
इसी कड़ी में सोमवार को पीढ़ी के पूर्व सरपंच व वरिष्ठ कार्यकर्ता हाजी जमशेर खान ने विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर को जरूरतमंदों की मदद के लिए 21 सौ रूपए का सहयोग किया।
जिस पर विधायक ने हाजी जमशेर खान का आभार जताते हुए लोगों से जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आने की अपील भी की है।
जरूरतमंदों की सहायता के लिए 57 हजार पांच सौ रूपए का सहयोग पर विधायक ने जताया आभार
गौरतलब है कि विधायक विनोद चंद्राकर द्वारा लाॅकडाउन के बाद से जरूरतमंदों की मदद के लिए मुहिम चलाई जा रही है। जनसहयोग से प्राप्त आर्थिक सहयोग से जहां राशन सामान व सब्जियां बांटी जा रही है।
विधायक के इस मुहिम में समाजसेवी लोगों के साथ ही विभिन्न संगठनों का सहयोग मिल रहा है। जिससे जरूरतमंदों तक मदद पहुंचाई जा रही है।
हरी सब्जी के साथ राशन सामग्री किया वितरित-विधायक विनोद चंद्राकर ने कुकराडीह, तेंदूवाही, परसाडीह, खैरझिटी, अचानकपुर, खिरसाली, रायमुड़ा, खड़ाउपार, बंदोरा, जलकी व छपोराडीह में जरूरतमंदों को हरी सब्जी के साथ राशन सामाग्री वितरित की। इस दौरान जनपद पंचायत अध्यक्ष भागीरथी चंद्राकर व हुलासगिरी गोस्वामी मौजूद थे।
जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए आगे आने के लिए अपील की विधायक विनोद चंद्राकर ने
देशी -विदेशी मदिरा की होम डिलवरी के लिए वेबसाइट हुई लांच जाने पूरा प्रोसेस –