जरूरतमंदों की सहायता के लिए 57 हजार पांच सौ रूपए का सहयोग पर विधायक ने जताया आभार

महासमुंद। समाजेवी व सामाजिक संगठनों ने लाॅकडाउन के दौरान जरूरतमंदों की सहायता के लिए 57 हजार पांच सौ रूपए का सहयोग किया है। उक्त राशि विधायक निवास पहुंचकर विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर को सौंपी गई। जिस पर विधायक ने सभी का आभार जताया है।

यह भी पढ़े;-पीएम केयर्स फंड में 28 करोड़ 80 लाख रुपये का योगदान

रविवार को गुजराती समाज के योगेश गंडेचा, मेहूल सूचक, हितेश चैहान व भावेश राजा, विधायक निवास पहुंचे और जरूरतमंदों की सहायता के लिए विधायक विनोद चंद्राकर को 31 हजार रूपए की राशि सौंपी। इसी तरह वार्ड नं 29 के युवा पार्षद निखिल मनोजकांत साहू ने 11 हजार रूपए का सहयोग किया। इस दौरान पार्षद के साथ शाहबाज राजवानी व रत्नेश साहू मौजूद थे। पार्षद निखिलकांत साहू ने विधायक विनोद चंद्राकर को राशि सौंपते हुए बताया कि वार्ड में उनके द्वारा जरूरतमंदों को भोजन का पैकेट के साथ जरूरी राहत सामाग्री वितरित की जा रही है। जिस पर विधायक ने युवा पार्षद के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि विपदा की इस घड़ी में गरीबों व जरूरतमंदों की सेवा करना पुण्य का काम है। इसके पूर्व स्वास्थ्य कार्यकर्ता कामिनी चंद्राकर ने 5500 रूपए तथा कुर्मीपारा जगनाथी चौक निवासी शेखर चंद्राकर ने दस हजार का सहयोग किया।

यह भी पढ़े;-लिपिक कर्मचारी संघ ने विधायक को सौंपी 21 हजार 11 रूपए की राशि राहत सामाग्री पहुंचाने के लिए

ग्रामीणों को विधायक ने बांटी सब्जियां

लाॅकडाउन से परेशान ग्राम साराडीह के जरूरतमंदों को विधायक विनोद चंद्राकर ने सब्जियां वितरित की। इस दौरान प्रमुख रूप से जिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष डा रश्मि चंद्राकर, पूर्व जनपद सदस्य बसंत चंद्राकर, दिलीप चंद्राकर, लोमेश चंद्राकर आदि मौजूद थे। सब्जी उपलब्ध कराने पर विधायक  ने जनपद सदस्य कुणाल चंद्राकर, बेमचा के उपसरपंच देवेंद्र चंद्राकर व तुमगांव निवासी मानिक साहू का आभार जताया।

यह भी पढ़े;-अपने जन्म दिवस पर दीपक ने 2 लाख 50 हजार व् आस्था ने 1 लाख रूपय दी सहायतार्थ राशि

हमसे जुड़े :-