रायपुर-कोरोना वायरस की देशव्यापी लड़ाई में विभिन्न संगठनों एवं लोगों ने महामारी नियंत्रण एवं जरूरतमंदों की मदद के लिए मुख्यमंत्री सहायता कोष में 23.34 लाख रूपए की सहयोग राशि जमा किए हैं। इनमें क्वीन्स ग्रीन एस्टेट प्रायवेट लिमिटेड के महेश बाधवानी द्वारा 11 लाख रूपए, आरती स्पंज एण्ड पाॅवर लिमिटेड द्वारा 3 लाख रूपए, ’साथी’ समाज सेवी संस्था द्वारा एक लाख 21 हजार रूपए, आनंद इंटरप्राइजेस महाराष्ट्रीयन तेली समाज द्वारा एक लाख रूपए, ह्यूमन अलाएस (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड के सुमित गोयल द्वारा एक लाख रूपए, अखिल भारतीय भोजपुरी साहित्य सम्मेलन छत्तीसगढ़ द्वारा एक लाख एक हजार रूपए प्रदान किया गया है।
यह भी पढ़े;-गरीबों को खाद्य सामग्री पहुंचाने पर मोदी सरकार की एक बड़ी पहल
इसी तरह शक्ति छत्तीसगढ़ विप्र महिला मण्डल द्वारा 51 हजार रूपए, कुरूद निवासी जितेन्द्र अग्रवाल द्वारा एक लाख 11 हजार रूपए, रायपुर निवासी रणनीत तलवार पुत्र दीपक तलवार ने अपने जन्म दिवस के अवसर पर 2 लाख 50 हजार रूपए और रायपुर निवासी नम्रता सिंह के द्वारा अपनी पुत्री आस्था सिंह के जन्म दिवस पर एक लाख रूपय की सहायतार्थ राशि जमा किए है। मुख्यमंत्री बघेल ने इस सहायता हेतु सभी का आभार व्यक्त किया है।
यह भी पढ़े;-सांसदों के वेतन में एक साल के लिए 30 प्रतिशत कटौती व् सांसद निधि कोष 2 वर्ष के लिए स्थगित
-: हमसे जुड़ने के लिए लिंक को क्लिक कीजिए:-
Twitter:https:DNS11502659
Facebook:https:dailynewsservices/
WatsApp:https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU
CM ने रायपुर जेल सहित प्रदेश के अन्य जेल अधिकारियों व् कैदियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से चर्चा की https://t.co/jkUl9baCTd via @Daily News Services
— DNS (@DNS11502659) April 7, 2020