ओवर रेट में सामान बेचने वाले 3 दुकान सील, 2 हज़ार जुर्माना

बलौदाबाजार- खाद्य पदार्थों का कृत्रिम अभाव बताकर ज्यादा कीमतों पर सामग्री बेचने वाले दुकानों के विरुद्ध जिला कलेक्टर कार्तिकेया गोयल के निर्देश पर जांच और कार्रवाई का सिलसिला लगातार जारी है। एसडीएम कसडोल टेकचन्द अग्रवाल के नेतृत्व में आज कटगी के तीन दुकानों में दबिश देकर जांच की गई। इनमें देव् ट्रेडर्स, कमल और रिया किराना दुकान शामिल हैं।उपभोक्ता सामानों को निर्धारित कीमत से ज्यादा दामों पर बेचे जाने की शिकायत सही पाया गया।

https;-दंतेवाड़ा और रायपुर में होगा उपयोग बलौदाबाजार हास्पिटल का निर्मित सैनिटाइजर

उक्त तीनों दुकानों से 2 हज़ार रुपये जुर्माने के तौर पर वसूल किया गया और दुकानें सील कर दी गई। उन्हें नोटिस भी जारी की गई है। एसडीएम  अग्रवाल और तहसीलदार सिन्हा ने कटगी में दुकानदारों से चर्चा भी की और संकट की घड़ी में जनता की मदद करते हुए निर्धारित दर पर ही सामान बेचने की सख्त हिदायत दी। तहसीलदार ने कोरोना से बचाव के उपाय भी ग्रामीणों को बताये। इस अवसर पर कटगी सरपंच, थाना स्टाफ, पटवारी और सचिव भी उपस्थित थे।

https;-लाकडाउन के दौरान आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता का जायजा लेने सड़कों पर निकले CM बघेल

हमसे जुड़े;-

Twitter:https:DNS11502659

Facebook:https:dailynewsservices/

WatsApp:https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU