9 वीं से लेकर 12वीं कक्षा के सिलेबस में CBSE ने की कटौती

SyllabusFor Students2020 की कमी पर सुझाव आमंत्रित किए और मुझे यह साझा करने में खुशी हुई कि हमें 1.5K से अधिक

मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने टीवट twitter कर बताया कि कोरोना वायरस (COVID-19) महामारी को देखते हुए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड CBSE ने सिलेबस में 30 फीसदी की कटौती का ऐलान कर दिया है।

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड बोर्ड के विशेषज्ञों की एक कमेटी ने 9वीं से लेकर 12वीं कक्षा के सिलेबस में कटौती का खाका तैयार किया है इसके लिए हमे 1.5K से अधिक सुझाव मिले। वहीं, 8वीं तक की कक्षाओं के लिए CBSE ने स्कूलों को खुद सिलेबस पर फैसला करने को कहा है।

  बतादे कि कोरोना महामारी Corona epidemic के चलते देशभर के सभी स्कूल मार्च के महीने से ही बंद हैं। स्कूलों के लंबे समय तक बंद रहने से छात्रों की पढ़ाई का काफी प्रभावित influenced हुआ है। पढ़ाई में हुए इस नुकसान के मद्देनजर छात्रों में पढाई के दबाव को कम करने के लिए उक्त कदम उठाया गया है

मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने खुद से इस बात की जानकारी दी है। अपने ट्वीट में लिखा है कि देश और दुनिया में पनपे हालातों के मद्देनजर (In view of) CBSE को पाठ्यक्रम को संशोधित करने और कक्षा 9वीं से 12वीं के छात्रों के लिए कोर्स के दबाव को कम करने की सलाह दी गई थी।

उन्होंने एक अन्य ट्वीट में आगे कहा कि मुख्य अवधारणाओं को बरकरार रखते हुए सिलेबस को 30% तक तर्कसंगत बनाने का निर्णय लिया गया है। निर्णय की सहायता के लिए, कुछ हफ़्ते पहले मैंने सभी शिक्षाविदों से SyllabusFor Students2020 की कमी पर सुझाव आमंत्रित किए और मुझे यह साझा करने में खुशी हुई कि हमें 1.5K से अधिक सुझाव मिले। भारी प्रतिक्रिया के लिए, आप सभी को धन्यवाद।सीखने की उपलब्धि के महत्व को ध्यान में रखते हुए निर्णय लिया गया.

 

जुड़िये हमसे :-***

WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU