पिथौरा- कोरोना काल मे जहाँ लोग अपने अपने घरों में बैठ समाज सेवा की बड़ी बड़ी बातें कर रहे है वही दूसरी ओर सच्चाई कुछ अलग ही बयां कर रही है। 85 वर्षीय वृद्ध महिला 10 माह से पेंशन के लिए चक्कर पर चक्कर लगा रहे थी, जब इस बात की जानकारी विधिक सेवा प्राधिकरण के वालंटियर द्वय रूपानंद सोई व नरेश नायक को हुई तो उन्होंने आगे आकर वृद्ध महिला की मदद के लिए हाथ बढ़ाया तथा असहाय एवं जरूरतमंद वृद्ध महिला की मदद कर मानव सेवा का परिचय दिया है।
बता दें कि उक्त वृद्ध महिला ग्राम किशनपुर की रहने वाली है जोकि चलने फिरने में असहाय है आधार कार्ड में उसका नाम तथा सरनेम त्रुटिपूर्ण अंकित होने से बैंक के माध्यम से मिलने वाली पेंशन राशि उसे नहीं मिल पा रही थी लिहाजा दर-दर भटकने के लिए मजबूर थी.
http#-पेंशनधारकों के लिए खुशखबरी “वार्षिक जीवन प्रमाण पत्र “लेने घर आएगे बैंक कर्मी
पैरा लीगल वालंटियर को जब इस बात की जानकारी हुई तो वे स्वयं ग्राम किशनपुर गए और उन्होंने असहाय जगरमोती को न्याय दिलाने का बीड़ा उठाया। तत्परता पूर्वक भारतीय स्टेट बैंक शाखा पिथौरा लेकर के आए और शाखा प्रबंधक से मिलकर उसकी समस्या का समाधान किस तरह से उक्त महिला को 10 माह का पेंशन की राशि ₹3000 मिल सकी है।
यहां यह भी बताना जरूरी है कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष सुषमा सावंत एवं सचिव मोहम्मद जहांगीर तिगाला के दिशा निर्देश एवं मार्गदर्शन में विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से निरंतर भूखे को भोजन तथा आवश्यक एवं जरूरतमंद लोगों को सहायता पहुंचाई जा रही है पैरा लीगल वालंटियर द्वय के इस कार्य से लोगों द्वारा प्रशंसा की जा रही है।
पुलिस ने पौने 50 लाख रुपए कीमती पान मसाला गुटखा व् तम्बाकू की जब्त
To Read More News, See At The End of The Page-