Home देश 8 मार्च को महिला समूहों के सदस्यों को लगभग 200 करोड़ रूपये...

8 मार्च को महिला समूहों के सदस्यों को लगभग 200 करोड़ रूपये बैंक ऋण मिलेगा

मोतीलाल नेहरू स्‍टेडियम में होगा मुख्‍य समारोह

8 मार्च को महिला समूहों के सदस्यों को लगभग 200 करोड़ रूपये बैंक ऋण मिलेगा

भोपाल-मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 8 मार्च को अंतर्राष्‍ट्रीय महिला दिवस पर राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत गठित महिला स्व-सहायता समूहों के सदस्यों को लगभग 200 करोड़ रूपये बैंक ऋण वितरित करेंगे। 8 मार्च को मोतीलाल नेहरू स्‍टेडियम में आयोजित होने वाले इस मुख्‍य समारोह में लगभग 6 हजार से अधिक स्‍व–सहायता समूह सदस्‍य महिलाएँ भाग लेंगी। प्रदेश के समस्‍त जिलों में ग्राम पंचायत स्‍तर पर समूह सदस्‍य कार्यक्रम में वर्चुअल शामिल होंगे। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा कोरोना काल में ग्रामीण परिवारों की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ करने के लिये लॉकडाउन के समय से लगातार वर्चुअल कार्यक्रम आयोजित कर हितग्राहियों को लाभान्वित किया जा रहा है।

राष्ट्रपति नर्मदा के ग्वारीघाट पर माँ नर्मदा की महाआरती में हुए शामिल

पाटन थाना क्षेत्र में हुई 5 लोगों की मौत को गृहमंत्री ने लिया गंभीरता से, दिए जांच के निर्देश

प्रतिबंधित पालिथिन का उपयोग करने वालों पर लगा जुर्माना

मुख्‍यमंत्री चौहान द्वारा इससे पहले भी वर्चुअल कार्यक्रमों में तीन बार सामूहिक ऋण वितरण स्व-सहायता समूहों को किया जा चुका है। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री चौहान कुछ जिलों के समूह सदस्‍यों से वीडियो कॉन्फ्रेन्स के माध्यम से सीधा संवाद भी करेंगे। समारोह में पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेन्‍द्र सिंह सिसौदिया एवं राज्‍य मंत्री  रामखेलावन पटेल भी उपस्थित रहेंगे।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/