Mahasamund:-अधिक बारिश के कारण महानदी पर स्थित निसदा डायवर्सन Nisda Diversion के 8 गेट को खोल दिए गए हैं। इसके अलावा गंदा पानी के चलते पिछले कुछ दिनों से शहर में पेयजल आपूर्ति बाधित हो रही है। ग्रामीण क्षेत्र होने के साथ ही बरसात में विद्युत समस्या भी बनी हुई है। नागरिकों को हो रही परेशानी के लिए नगर पालिका के कार्यवाहक अध्यक्ष कृष्णा चंद्राकर Krishna Chandrakr ने खेद जताया है।
नगर पालिका परिषद के कार्यवाहक अध्यक्ष कृष्णा चंद्राकर ने एक जानकारी में बताया है कि अत्यधिक बारिश होने के कारण इन दिनों महानदी का जल स्तर बढ़ चुका है। इसके चलते निसदा डायवर्सन के 8 गेट को खोला दिया गया है। निसदा डायवर्सन के पास स्थित इंटेकबेल के मुख्य वाॅल में रेत भर जाने से फिल्टर प्लांट तक पानी सप्लाई करने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
निसदा बैराज से कोडार जलाशय तक पानी लाने की तैयारी सर्वे होगा शुरू
दो अलग-अलग मामले में एक क्विंटल 25 किलो गांजा पकडाया
अध्यक्ष चद्राकर ने बताया कि गेट खुलने से पानी तेज बहाव से निकल रहा है, और मुख्य वाॅल के पास पानी स्टोर नहीं हो पा रहा है। इसके अलावा महानदी का पानी पूरी तरह से मटमैला हो गया है। इंटेकबेल ग्रामीण क्षेत्र में होने के साथ ही बारिश में बिजली चले जाने से भी फिल्टर प्लांट तक पानी नहीं पहुंच पाता है।
महामृत्युंजय मंत्र का सवा तीन लाख जाप होगा सावन माह भर
नागरिकों से शहर में पेयजल आपूर्ति बाधित होने पर खेद प्रकट करते हुए कहा कि,
महानदी उफान पर है, और आसपास बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं। उन्होंने संभावना व्यक्त
करते हुए कहा कि आगामी कुछ दिनों ऐसे ही हालात बने रह सकते हैं।
हमसे जुड़े :
WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU
Twitter:https:DNS11502659
Facebook https:dailynewsservices/