Home छत्तीसगढ़ 647 बलौदाबाजार व् महासमुंद जिला में 548 कोरोना के नये मरीज़ की...

647 बलौदाबाजार व् महासमुंद जिला में 548 कोरोना के नये मरीज़ की हुई पुष्ठी

647 बलौदाबाजार व् महासमुंद जिला में 548 कोरोना के नये मरीज़ की हुई पुष्ठी

बलौदाबाजार- कोरोना ने आज नया रिकॉर्ड कायम किया है। जिले में आज कोरोना के 647 मरीज़ दर्ज किए गए हैं। अब तक एक दिन में इतनी बड़ी संख्या में मरीज़ जिले में सामने नही आये थे। 647 को मिलाकर जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 12938 तक पहुंच गई है। वहीँ 96 लोगों को इलाज के बाद आज छुट्टी दे दी गई। इस प्रकार सक्रिय मरीजों की संख्या 10245 है। इनका इलाज कोविड अस्पतालों और होम आइसोलेशन में किया जा रहा है।

बलौदाबाजार विकासखण्ड के एक व्यक्ति की मेकाहारा रायपुर में मौत भी हुई है। कोविड से मरनेवालों की संख्या इस प्रकार 179 हो गई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि आज रिकार्ड संख्या में 3427 कोरोना सैम्पल जांच लिए गए। जो कि लक्ष्य का 184 प्रतिशत है। इसी प्रकार आज 11424 लोगों को टीका भी लगाया गया है।

बलौदाबाजार-भाटापारा जिला अंतर्गत संपूर्ण क्षेत्र को दिनांक 11.04.2021 शाम 6.00 बजे से दिनांक 21.04.2021 प्रातः 6.00 बजे तक कंटेनमेंट जोन घोषित किया जाता है।
02. उपरोक्त दर्शित अवधि में बलौदाबाजार-भाटापारा जिले की सभी सीमाएं पूर्णतः सील रहेगी।
03. उपरोक्त अवधि में केवल मेडिकल दुकानों को अपने निर्धारित समय में खुलने की अनुमति होगी। मेडिकल दुकान संचालक मरीजों के लिए दवाओं की होम डिलीवरी को प्राथमिकता देंगे।

महासमुंद जिला में 548 कोरोना के नये

महासमुंद– जिला महासमुन्द में शुक्रवार को 548 कोरोना पाॅजिटीव मरीज की हुई पुष्टि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग जिला महासमुन्द जिला सर्विलेंस ईकाई द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन में की है । मिली जानकारी के अनुसार जिला में कोरोना पाॅजिटीव प्रकरण की स्तिथि इस प्रकार है।

कोरोना पाॅजिटीव की संख्या, विकासखण्डवार का योग इस तरह से है । महासमुन्द में 249 बागबाहरा 77 पिथौरा 94 बसना 44  सरायपाली 84 है । इस तरह से आज जिले में बुधवार को 548 कोरोना पाजेटिव प्रकरण की पुष्टि हुई।

परिवहन अधिकारी सहित कर्मचारी कोरोना पॉज़िटिव

महासमुंद-ज़िला परिवहन कार्यालय में परिवहन अधिकारी सहित कर्मचारी कोरोना पॉज़िटिव आने के कारण एक हप्ते ड्राइविंग लायसेंस प्रक्रिया नहीं होगी। बाकि काम सुचारु रूप से सम्पन्न होंगे । ज़िला परिवहन अधिकारी श्री मोहन लाल साहू ने दूरभाष पर बताया कि अधिकारी सहित पाँच कर्मचारियों की कोरोना जाँच रिपोर्ट पॉज़िटिव आने के कारण सोमवार 12 अप्रैल से अगले सात दिनो तक ड्राइविंग लायसेंस बनाने की कोई प्रक्रिया नही होगी । सब ठीक रहा तो 19 अप्रैल से ड्राइविंग लायसेंस बनाए जायेंगे।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/