Home छत्तीसगढ़ 57 रक्तवीरो ने रक्तदान कर समाज मे दिया अपना बहुमूल्य योगदान

57 रक्तवीरो ने रक्तदान कर समाज मे दिया अपना बहुमूल्य योगदान

टीम निरंतर 950 यूनिट रक्तदान कर समाज मे अपना योगदान दिया वही 26 वर्षीय रवि साहू ने 20 वी बार रक्तदान किया

57 रक्त वीरो ने रक्तदान कर समाज मे दिया अपना बहुमूल्य योगदान

महासमुंद-विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर 14 जून को 57 रक्तवीरो ने कोविड- 19 के नियमों का  पालन करते हुए पांच-पांच की पालियो में अधिष्ठाता डॉ,पी.के.निगम के दिशा निर्देशन पर ब्लड बैंक शास.चिकित्सा महाविद्यालय संबद्ध चिकित्सालय महासमुंद में रक्त दान कर समाज मे अपना बहुमूल्य योगदान दिया।

कोरोना काल में जहा रक्त की कमी से मरीज जूझ रहे थे वही ये रक्तदान शिविर संजीवनी बूटी का काम करेगा शिविर में विषेस रूप से पिछले 5 वर्ष से संचालित माँ महामाया रक्तदाता सेवार्थ समिति महासमुंद छत्तीसगढ़ वह समिति के सखा लाइफ लाइन रक्त दाता सेवार्थ समिति कनेकेरा एवं माँ चंडी रक्तदाता सेवार्थ समिति बागबहार का योगदान रहा । शिविर में कोरोना का गाइड लाइन का पालन करते हुए रक्तदान किया गया ।

अशोक वर्मा ने 36 वी बार रक्तदान कर विश्व रक्तदाता दिवस पर बनाया एक रिकॉर्ड

57 रक्त वीरो ने रक्तदान कर समाज मे दिया अपना बहुमूल्य योगदान

कार्यक्रम में विषेस रूप से माँ महामाया रक्तदाता सेवार्थ समिति की ओर से नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सभी रक्तदाताओं का उत्साह बढ़ाते हुए आभार व्यक्त किया नगर पालिका उपाध्यक्ष कृष्णा कुमार चंद्राकर स्वयं रक्तदान कर युवाओं को प्रेरित किया सभापति संदीप घोष पार्षद निखिलकांत साहू पार्षद मंगेश टाकशाले ने निरंतर रक्तदान कर अन्य आम जानो के लिए प्रेणा बने कह कर बधाई दी।

युवाओ को समाज के लिए आगे आना होगा – रवि साहू

माँ महामाया रक्तदाता सेवार्थ समिति महासमुंद अध्यक्ष ने कहा की आज की ये विपदा के परिस्थिति में युवाओं को आगे आना होगा भगवान ने हमे ये मौका दिया है कि हम समाज के किये कुछ नेक कार्य करे जहां पूरी दुनिया इस महामारी से जूझ रही है वही हमारी टीम निरंतर 950 यूनिट रक्तदान कर समाज मे अपना योगदान दिया । 26 वर्षीय रवि साहू ने 20 वा रक्तदान किया।

जल्द प्रारंभ होगी ब्लड कॉम्पोनेट की व्यवस्था डॉ. कौसम

पैथालॉजी एवं ब्लड बैंक की विभाग विभागाध्यक्ष डॉ. शशीकला कौसम ने बताया कि बहुत जल्द ब्लड बैंक में कंपोनेंट की सुविधा परम्भ की जा रही है ये सुविधा के प्राम्भ होने से एवं एक व्यक्ति के ब्लड से चार लोगों को ब्लड उपलब्ध कराया जा सकेगा कार्यक्रम में सभी रक्तदाताओं का सम्मान अस्पताल अधीक्षक डॉ. एनके मंडपे ने किया। इस अवसर पर पैथोलॉजी विशेषज्ञ डॉ. विपिन बिहारी अग्रवाल पैथोलॉजी एवं ब्लड बैंक विभाग विभागाध्यक्ष डॉ. शशिकला कौसम डॉ. व्हीके सिंह विशेष रूप से उपस्थित थे शिविर में खिलेश चंद्राकर,एमएल चक्रधारी सुनील साहू ,गयत्री साहू ,ईशा चंद्राकर,सरिता गार्डिया, ओमप्रकाश पटेल,ज्योति साहू , राजू साहू,का विशेष योगदान रहा ।

मुख्य सचिव की संवेदनशील पहल,अमेरिका जाने वाले युवा को समय पूर्व लगा टीका

57 रक्त वीरो ने रक्तदान कर समाज मे दिया अपना बहुमूल्य योगदान

इन्होंने किया रक्तदान

मेडी लैबटेक्नोलॉजिस्ट भागवत प्रसाद चंद्राकर,एवं कमल सिंह , सुमन प्रधान ने रक्तदान कर शिविर परम्भ किया जिसमें माँ महामाया रक्तदाता सेवार्थ समिति महासमुन्द के संस्थापक एवं अध्यक्ष रवि साहू उपाध्यक्ष आलोक पटेल, उपाध्यक्ष अभिषेक शर्मा, कोषाध्यक्ष प्रकाश पटेल ,कोषाध्यक्ष युवराज साहू, सचिव ओमप्रकाश साहू, सचिव साकेत साहू, सहसचिव राहुल साहू सहसचिव हर्ष ध्रुव, संगठन सचिव देवेंद्र साहू, संगठन सचिव शंकर पांडेय, समिति के सलाहकार ओमकार साहू, विक्की साहू लाइफ लाइन रक्तदान सेवा समूह अध्यक्ष तरुण साहू,रुक्मणी साहू,पूनम साहू,नरेश नायक विक्की साहू, सालिक विश्वकर्मा, कृष्ण कुमार साहू, रईस सईद अख्तर (राज) ने रक्तदान किया ।

इसी तरह भोला पांडेय, सूरज कुमार ध्रुव, तेमेश्वर साहू, सागर कुर्रे, गजानंद साहू, रवि साहू, प्रेमलाल ध्रुव, नारायण निषाद, सूंदर ध्रुव, सूरज ध्रुव, तिलक राम चंद्राकर, खिलेश मानिकपुरी, गौरव सोनी, सपना सांखला, किशन जगत, खेमचंद ध्रुव, मयंक महेश्वर, नूतन दुबे, नीलाम्बर ठाकुर, पवन ध्रुव, देवेश कुमार यादव, संतोष सिन्हा, चंद्रशेखर सिन्हा, लोचन ध्रुव, यशपाल निर्मलकर, नरेंद्र दीवान, महेश दास, सूरज ठाकुर, निलेश साहू, विनय तारक, पूनम साहू, रूखमणी साहू, सुभाष साहू, देवेंद्र साहू, ताम्रध्वज साहू, रूपेश कुलदीप, उगेश्वर साहू, भूपेश साहू, किशन चंद्राकर, किशन नाग, हुमेश चन्द्राकर, अरुण साहू, नेतराम पटेल, हेमलाल पटेल रक्तवीरों ने रक्तदान कर अपना योगदान दिया।