उत्तराखंड में आई प्राकृतिक आपदा के बाद जिंदगी को खोजने काम जोर-शोर से जारी है। उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अनुसार अब तक वंहा कुल 54 शव बरामद हुए है। इनमें से 29 शवों की पहचान कर ली गई है जबकि 25 की पहचान नहीं की जा सकी है।
उत्तराखंड के चमोली में ग्लेशियर का एक हिस्सा टूटने से ऋषिगंगा में बाढ़ से मची तबाही के बाद ITBP, एनडीआरएफ, SDRF और उत्तराखंड पुलिस समेत तमाम एजेंसियां युद्ध स्तर पर अपने कार्य में जुटी हुई हैं. राहत और बचाव कर्मियों के दल को कीचड़ की वजह रेस्क्यू कार्य चलाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। टीम विशेष कैमरा, स्निफर डॉग के साथ अंदर जाने की कोशिश में लगी हुई है।
MP में पैंगोलिन और मृत तेंदुए की खाल सहित 16 लोग हुए गिरफ्तार
देश के सभी राष्ट्रीय राजमार्गों पर आज रात से टोल प्लाजा ‘फास्टैग’ वाले हो जाएंगे
उत्तराखंड डीजीपी डिप्टी कमांडेंट, एनडीआरएफ आदित्य प्रताप सिंह, के अनुसार जिसमे से तपोवन सुरंग से 3 शव और मिले हैं, जिनकी गिनती अब तक 8 हो गई है। रैनी गाँव में 7 शव बरामद हुए हैं, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के अनुसार जिन लोगों को मृत पाया गया, उनकी मौत ग्लेशियर दुर्घटना के दौरान ही हुई थी। बचाव अभियान अगले 3-4 दिनों तक जारी रहेगा ।
इस राज्य में उग रहे है बैगनी और एकदम पीलारंग के फूलगोभी-जानिए इसके बारे में
वही चमोली पुलिस के अनुसार जोशीमठ पुलिस स्टेशन में अब तक 179 लापता लोगों के मामले दर्ज किए गए हैं
शव पहचान में सहायता के लिए परिवार के 55 सदस्यों के डीएनए नमूने लिए गए हैं।
ऑपरेशन अभी भी चल रहा है । हम 24/7 काम कर रहे हैं। दो कार्य स्थलों से
अबतक कुल 15 शव बरामद किए गए हैं तपोवन सुरंग से आज
तीन शव निकाले गए, जो अब तक 54 की संख्या में हैं।
हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/