अजित पुंज-बागबाहरा-36 गढ़ की अमीर धरती मे रहने वाले लोग विकास व् रोजगार के लिए आज भी मोहताज है छत्तीसगढ़ सरकार के वर्तमान बजट मे स्पष्ट हो गया कि कांग्रेस सरकार को गांव गरीब किसान,महिला,शिक्षा पानी सडक बिजली व सिंचाई सहित आवश्यक मूलभूत सुविधा जनता को मुहैया कराने से कोई सारोकार नहीं है। उक्त बाते जनपदपंचायत बागबाहरा के उपाध्यक्ष भेखलाल साहू ने बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा ।उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस सरकार ने एक बार फिर खल्लारी सहित प्रदेश के ग्रामीण अंचल को नजरअंदाज किया है सरकार का बजट निराशा जनक है ऐसे बजट से गांव का विकास थमेगा सरकार के बजट मे अधिक पिछड़ा हुआ खल्लारी के लिए कोई ध्यान नहीं दिया गया है,बजट में खल्लारी क्षेत्र की उपेक्षा बरकरार रखी गई है ।
एक लाख रुपए का दान श्रीराम जानकी मंदिर के लिए देने वृद्ध महिला का किया सम्मान
इस क्षेत्र के लिए बजट मे कोई विशेष कार्य योजना शामिल नहीं किया गया है यह क्षेत्र शिक्षा स्वास्थ्य पेयजल सडक पानी व सिंचाई संसाधनो से यह क्षेत्र काफी पिछडा हुआ है । दर्जनों ग्रामीण सडकें आज भी जर्जर है नालों मे पुल पुलिया का अभाव है, स्कूलों का हालत खस्ता है सिंचाई सुविधा नहीं के बराबर है ,बागबाहरा में व्यवहार न्यायालय रजिस्ट्री कार्यालय का अभाव है, कोमाखान खल्लारी मे नायब तहसील कार्यालय नहीं है , अधूरी पड़ी सिंचाई योजनाओं को पूर्ण करने की सरकार की इच्छा शक्ति का अभाव है। स्कूलों मे शिक्षक और अस्पतालों मे डाक्टरो की व्यवस्था करने मे सरकार अक्षम है, इस बजट में नया कुछ भी नहीं है ।
बिलासादेवी केंवट एयरपोर्ट में पहली फ्लाईट का पानी की बौछारों से हुआ स्वागत
जिले के नगरीय क्षेत्र के सरकारी अस्पतालों में निःशुल्क लगेंगे कोविड-19 के टीके
साहू ने कहा छत्तीसगढ़ सरकार एंव उनके नेता खल्लारी को छलने का काम किया है खल्लारी क्षेत्र मे कोई उद्योग धंधा नहीं होने से यहां के लोगों को पलायन करना पडता है पढे लिखे युवा आज मनरेगा जैसे काम मे मजदूरी करने विवश हो रहे है।खल्लारी में साइनंस कालेज और बालिकाओं के लिए अलग से विद्यालय पिछड़ा वर्ग के छात्र छात्राओं के लिए छात्रावास की आवश्यकता है।
मुरैना की गजक का लजीज स्वाद बना बारहमासी,खाने वालों की बढ़ रही है तादाद
उपाध्यक्ष साहू ने कहा खल्लारी के लोगों को निराशा हाथ लगी है ,
36 गढ़ की भूपेश सरकार ने पंचायतों के विकास के लिए कोई प्रावधान नहीं रखा है ।
पंचायतों को सिर्फ केन्द्रीय अनुदान 15 वें वित्त के भरोसे रहना पडेगा कांग्रेस ने
चुनावी वादें मे कहा था त्रिस्तरीय पंचायत को सशक्त बनायेंगे पर सरकार के
दो वर्ष के कार्यकाल मे ऐसा कुछ नहीं किया गया जिससे पंचायत सशक्त बन सके।
हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/