महासमुंद:- 31जनवरी को थाना सरायपाली में पकड़े गये 3 करोड़ 80 लाख रुपए के नकली नोट का मुख्य आरोपी एवं अन्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से जेके बॉन्ड पेपर ,नोट बनाने की स्याही और 500 रू के 200 नकली नोटके अलावा घटना में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल एक पिकप वाहन जप्त किया गया है ।
कलेक्टर चंदन कुमार को दी गई सादर विदाई
ज्ञात हो कि थाना सरायपाली में दिनांक 31जनवरी 24 को बड़ी कार्यवाही करते हुए आरोपी अरुण सिदार पिता जयपाल सिदार(19) सारंगढ़ के पिकअप क्रमांक CG 13 AU 4670 मैं 3 करोड़ 80 लाख रुपए के नकली नोट बरामद हुआ था और आरोपी के खिलाफ थाना सरायपाली में अपराध क्रमांक 39/24 धारा 489 B. 489 C.34 भादवी का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया एवं आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया था.
3 करोड़ 80 लाख रुपए के नकली नोट का मुख्य व अन्य आरोपी गिरफ्तार
ईमलीभाठा में घर पर हुए चोरी का किया खुलासा पुलिस ने, 03 आरोपी गिरफ्तार
महासमुंद पुलिस द्वारा घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज एवं घटनास्थल एवं उसके आने जाने वाले सभी संदिग्ध स्थानों का टावर डंप प्राप्त कर तकनीकी विश्लेषण कर 29फरवरी को घटना के 1- मुख्य आरोपी विजय कुमार बर्मन पिता दूजे राम बर्मन (46) परसदा थाना हसौद हाल मुकाम सेक्टर 29 थाना राखी नया रायपुर 2-प्यारेलाल कुर्रे पिता सम्मेलाल (36) निवासी परसदा थाना हसौद 3-राजू बंजारे पिता सनी राम बंजारे (35 ) निवासी ग्राम धमनी थाना हसौद को हिरासत में लेकर पूछताछ पर रुपए की लालच में घटना अंजाम दिए।
थाना सरायपाली पुलिस एवं साइबर सेल महासमुंद द्वारा घटना दिनांक से लगातार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु लगातार प्रयास किया जा रहा था जिसमें अहम सफलता मिली है ।
हमसे जुड़े :-
Twitter:https:DNS11502659
Facebook https:dailynewsservices/