महासमुंद-सिंघोड़ा पुलिस द्वारा ओडिशा से मध्यप्रदेश अवैध मादक पदार्थ 24 किलो गांजा टाटा ज़ेस्ट कार क्रमांक OD 31 E 4099 में परिवहन करते हुए ओडिशा के 02 व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। जप्त किए गए गांजा की कीमत 480000 रुपए आंकी गई है।
मिली जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी सिंघोड़ा उप निरीक्षक चंद्रकांत साहू एवं स्टाफ द्वारा वाहनों के नियमित चेकिंग NH 53 पर की जा रही थी इसी दरमियान ओडिशा की ओर से आ रही सफेद रंग का टाटा ज़ेस्ट कार क्र 0 OD 31 E 4099 को रोका गया उक्त वाहन की तलाशी लेने पर डिक्की में 24 पैकेट 24 किलो में खाकी रंग सेलोटेप में लिपटा हुआ मादक पदार्थ गांजा मिला ।
मिर्ची बोरा के नीचे से निकला 64 लाख का गांजा MP के दो तस्कर किए गए गिरफ्तार
महाराजा बीर बिक्रम हवाई अड्डे के नए एकीकृत टर्मिनल भवन का उद्घाटन किया PM ने
गांजा तस्करी के आरोप में 1. विकाश मालिक पिता कुशाद्वज मालिक(27) निवासी खमार थाना मनमुंडा जिला बौद्ध उड़ीसा व् निर्मल बिस्वाल पिता हेमन्त बिस्वाल (26) निवासी कुरुमुण्डा थाना मनमुण्डा बौद्ध उड़ीसा को गिरफ्तार किया गया, आरोपियों के द्वारा ओडिशा से मध्यप्रदेश बेचने के लिए ले जाना बताया गया । उक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक चंद्रकांत साहू एवं हमराह स्टाफ का योगदान रहा ।
हमसे जुड़े :
WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU
Twitter:https:DNS11502659
Facebook https:dailynewsservices/