Home छत्तीसगढ़ सुरक्षित भव: फाउंडेशन ने लगातार 20 वर्ल्ड रिकॉर्ड प्राप्त कर बनाया एक...

सुरक्षित भव: फाउंडेशन ने लगातार 20 वर्ल्ड रिकॉर्ड प्राप्त कर बनाया एक नया रिकॉर्ड

रायपुर महापौर के द्वारा प्राप्त किया वर्ल्ड रिकॉर्ड

सुरक्षित भव: फाउंडेशन ने लगातार 20 वर्ल्ड रिकॉर्ड प्राप्त कर बनाया एक नया रिकॉर्ड

रायपुर- समाजिक संगठन सुरक्षित भव: फाउंडेशन ने लगातार 20 वर्ल्ड रिकॉर्ड प्राप्त कर एक नया रिकॉर्ड बनाया है । जिसे बुधवार को रायपुर नगर निगम के महापौर एजाज ढेबर के करकमलों से प्राप्त किया । यह संस्था लगातार 8 वर्षो से अपनी सेवायें यातायात के क्षेत्र में देते आ रहे है , लोगो को लगातार यातायात नियमो के प्रति जागरूक करने के साथ – साथ अन्य समाजिक विषयों जैसे बेटी बचाओ,भ्रूण हत्या,वृक्षा रोपण, जल है तो कल है, जैसे वातावरण रक्षा, पर्यावरण सुरक्षा मास्क के प्रति लोगों को जागरूक करना अन्य विषयों पर लोगो को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है।

सुरक्षित भव: फाउंडेशन संस्था द्वारा  सड़क सुरक्षा सप्ताह, बुजुर्गो की चौपल, जैसे कार्यक्रमों में अपनी पूर्ण भागीदारी निभाते हुए कोरोना काल जैसे महामारी के समय में भी लोगो को दो वक्त का का भोजन उपलब्ध कराते हुए उनका साथ दिया। इसके साथ ही ठंड के मौसम में  गरीब निम्न असहाय तबके के लोगो को ठंड से बचने के लिए ब्लैंकेट और बच्चो को स्वेटर वितरित किया गया।

तीन माह की अवधि में गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में तीन बार दर्ज होने की मिली उपलब्धि

सुरक्षित भव: फाउंडेशन ने लगातार 20 वर्ल्ड रिकॉर्ड प्राप्त कर बनाया एक नया रिकॉर्ड

शासकीय कर्मचारियों को पात्रता अनुसार शीघ्र पदोन्नति दी जाए-CM चौहान

ज्ञात हो कि संस्था द्वारा एक वर्ल्ड रिकॉर्ड का एवार्ड रायपुर रेंज के आईजी आनंद छाबड़ा के करकमलो द्वारा विगत दिनों प्राप्त किया। यह वर्ल्ड रिकॉर्ड सुरक्षित भव फाउंडेशन संस्था द्वारा लगातार 2200 दिन यातायात के क्षेत्र में अपनी सेवाए देने व लोगो को यातायात नियमो के प्रति जागरूक करने के लिए प्राप्त किया है।

महापौर से वर्ल्ड रिकॉर्ड प्राप्त करते समय संस्था चेयरमैन संदीप धुप्पढ़, डायरेक्टर केशव राव,डिप्टी डायरेक्टर सरदार मनदीप सिंह, अध्यक्ष संजय आदिले, उपाध्यक्ष सुनीता चंसोरिया, कोषाध्यक्ष देवाशीष टांडे, सचिव जीतमल जैन, सहसचिव सुरेश अग्रवाल , प्रोजेक्ट हेड राजेश बिहारी शरण व सुरेन्द्र शर्मा, भारती मिश्रा, पल्लवी यादव, हिमानी ठाकुर, विश्वास अग्रवाल के अलावा अन्य लोग मौजूद थे।

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com