महासमुंद- जिले में कोविड-19 के बढ़ते संक्रमित मरीजों को देखते हुए नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर ने जिला अस्पताल को 20 नग जम्बो ऑक्सीजन सिलेंडर सीएचएमओ डॉ. एन. के. मंडपे को सौंपा है। प्रदेश में कोरोना के दूसरा स्ट्रेन जान लेवा साबित हो रहीं है। नया स्ट्रेन से पॉजिटिव मरीजों को सब अधिक सांस लेने की परेशानी होती है। वहीं देश भर में ऑक्सीजन की कमी से भी कोरोना संक्रमित व्यक्ति जान गवां चुके हैं। ऐसे में महासमुंद के दानदाताओं ने स्वस्पूर्त ही सामने आया और ऑक्सीजन सिलेंडर के अलावा ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर मशीन स्वास्थ्य विभाग को दान दिया गया है।
विधायक शर्मा के अनुरोध पर शारदा एनर्जी ने दिए जीवन रक्षक उपकरण
जेल मंत्री ने दीवार फाँदकर 5 कैदी फरार होने की घटना पर कार्रवाई करने का दिए निर्देश
इसी कड़ी में नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर ने गुरुवार को 20 नग जम्बो ऑक्सीजन सिलेंडर जिला अस्पताल को भेंट की गई है। इस दौरान सीएमएचओ डॉ. एन. के. मंडपे ने पालिका अध्यक्ष का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि, निश्चित ही यह 20 नग जम्बो सिलेंडर जिला अस्पताल आने वाले मरीजों के लिए संजीवनी बूटी का काम करेगा। इस दौरान पालिका अध्यक्ष चंद्राकर ने कहा हर काम को सरकार भरोसे नहीं छोड़ा जा सकता। ऐसे संकटग्रस्त समय में लोगों की नैतिक जिम्मेदारी होती है कि, लोग एक दूसरे की मदद के लिए आगे आये और क्षमता अनुसार जो भी मदद हो सके करें।
समिति के स्थापना दिवस पर 37 रक्तवीरों ने किया रक्तदान
बता दें कि, नगर पालिका अध्यक्ष चंद्राकर ने इसके पूर्व में भी 4 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर मशीन जिला अस्पताल को भेंट की गई थी। और अब आवश्यकताओं को देखते हुए 20 नग जम्बो ऑक्सीजन सिलेंडर दिया गया है। इस अवसर पर सभापति संदीप घोष, देवीचंद राठी, रिंकू चन्द्राकर, पार्षदगण मीना वर्मा, अमन चन्द्राकर, जगत महानंद, राजू चन्द्राकर, भाजपा नेता द्वय संतोष वर्मा, गोलू मदनकार, गोपाल वर्मा, पंकज चन्द्राकर, पूर्व पार्षद कपिल साहू, धांसू देवार, अजय यादव, नपा कर्मचारी विजय श्रीवास्तव, अनुराग गुप्ता, रिकेश यादव, नीलेश पटेल, नीरज चन्द्राकर उपस्थित थे।
हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/