मुंबई: सीएम उद्धव ठाकरे ने रविवार को मुंबई मैराथन के 17 वें संस्करण के ड्रीम रन को हरी झंडी दिखाई.इस मैराथन में अभिनेता राहुल बोस भी ड्रीम रन में भाग ले रहे हैं. रन के दौरान गीतकार गुलज़ार भी बच्चों के साथ मौजूद थे.
https;-कुलदीप यादव एक दिवसीय मैच में सबसे तेजी से 100 विकेट लेने वाले भारतीय स्पिन गेंदबाज बने
https;-पूर्व राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ को आत्मसमर्पण किये बिना अपील करने का अधिकार नहीं
मुम्बई में आयोजित 17वीं मैराथन में आज इथियोपिया के 22 वर्षीय डेरेरा हुरीसा ने फुल मैराथन एलीट श्रेणी का रिकार्ड बनाया।प्रतियोगिता में भारत की ओर से पुरुष वर्ग में श्रृणू बुगाता और महिला वर्ग में सुधा सिंह ने इंडियन एलीट फुल मैराथन जीती। इंटरनेशनल एलीट फुल मैराथन के महिला वर्ग में इथियोपिया की अमाने बेरिसो पहले स्थान पर रहीं। हाफ मैराथन श्रेणी में उत्तर प्रदेश की पारुल चौधरी पहले, मुम्बई की आरती पाटिल दूसरे और नासिक की मोनिका तीसरे स्थान पर रहीं। मैराथन में विदेशी नागरिकों सहित 55 हजार धावकों ने हिस्सा लिया।
https;-एक मजदूर को 1.05 करोड़ रुपए का इनकम टैक्स जमा करने को कहा-जानिए
हमसे जुड़े;-