Home छत्तीसगढ़ 16 अवैध विकासकर्ताओं के विकास कार्यों में जिला प्रशासन का चला बुलडोजर

16 अवैध विकासकर्ताओं के विकास कार्यों में जिला प्रशासन का चला बुलडोजर

निवेश क्षेत्र से हटाये गए अवैध विकास कार्य Illegal development works removed from investment area

16 अवैध विकासकर्ताओं के विकास कार्यों में जिला प्रशासन का चला बुलडोजर

बलौदाबाजार-जिला मुख्यालय बलौदाबाजार में निवेश क्षेत्र के अंतर्गत आज अभियान चलाकर अवैध विकास कार्यों को हटाया गया। निवेश क्षेत्र में 16 अवैध विकासकर्ताओं के करीब 2.095 हेक्टेयर रकबे में निर्मित संरचनाओं को हटाने की कार्रवाई एसडीएम प्रतिष्ठा ममगाई के नेतृत्व में अधिकारियों की टीम द्वारा की गई। कलेक्टर के निर्देश पर तोड़-फोड़ की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। अवैध विकासकर्ता यदि कालोनी का नियमितिकरण अथवा मार्ग संरचना अनुमोदन कराना चाहते है, तो आगामी कार्यवाही के पूर्व आवेदन संबंधित क्षेत्रांतर्गत मुख्य नगर पालिका अधिकारी अथवा अनुविभागीय अधिकारी (रा.) के पास जमा कर सकते है।

अवैध प्लाटिंग करने वाले 22 विकासकर्ताओं की भूमि होगी राजसात

नगर एवं ग्राम निवेश कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार बलौदाबाजार निवेश क्षेत्रांतर्गत आज 16 अवैध विकास कर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई की गई, उनमें अवैध विकासकर्ता ग्राम बलौदाबाजार से अश्वनी पिता धनदराम, मुन्ना लाल पिता कांशी प्रसाद, दिलीप पिता बृजलाल, ज्योति पति दिलीप, किरण रोहरा पति राजेश रोहरा, माधुरी रानी/ कन्हैया, अश्वनी पिता धनदराम, कुशल पिता जगदीश वर्मा, ज्योति सोनी पति दिलीप सोनी, केशवप्रसाद पिता कांसीप्रसाद सोनी, किशोर पिता बेदराम सेन, संदीप पिता शीतला प्रसाद गुप्ता, आकाश पिता उत्तम कुमार अग्रवाल, विनय पिता भगवानदीन जाति सोनार, पार्वती पति पुरूषोत्तम, प्रमोद पिता अबीर चंद केडिया कुल रकबा 2.095 हे. पर बने अवैध विकास को हटाने की कार्रवाई की गई।

एटीएम को तोड़कर रकम चोरी करने का प्रयास करने वाला युवक पुलिस के गिरफ्त में

16 अवैध विकासकर्ताओं के विकास कार्यों में जिला प्रशासन का चला बुलडोजर

जोजिला दर्रा पहली बार 31 दिसंबर तक खुला रहा BRO की एक महत्वपूर्ण उपलब्धि

उक्त कार्य में राजस्व विभाग से अनुविभागीय अधिकारी प्रतिष्ठा ममगाई (IAS) तहसीलदार प्रियंका बंजारा, नायब तहसीलदार ममता ठाकुर मुख्य नगर पालिका अधिकारी राजेश्वरी पटेल तथा नगर तथा ग्राम निवेश से सहायक संचालक बीएल बांधे के साथ तीनों विभाग के कर्मचारी एवं पुलिस बल उपस्थित थेे।

हमसे जुड़े :

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द