महासमुंद-इस साल 19 नवंबर से 13 दिसंबर तक केवल 15 शुभ मुहूर्त है. इस अबूझ मुहूर्त में भी बड़ी संख्या में लग्न होते हैं। विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में विवाह के मुहूर्त नवंबर और दिसंबर में हैं अधिक हैं पं अमित हिशीकर ज्योतिषाचार्य ने बताया कि दीपावली के बाद से ही शादियों का सीजन शुरू हो जाता है.
जिन लोगों को सर्दियों के मौसम में शादी करनी होती है, नवंबर यानी कि दीपावली के बाद की तिथियों का इंतजार करने लगते हैं. यही कारण है कि दीपावली के बाद से ही लोग शुभ मुहूर्त देख कर शादियों की तैयारियों में जुट जाते हैं. ऐसे में हर बार की तरह से इस बार भी शादियों के शुभ मुहूर्त आए हैं. इस बार शादियों के लिए बहुत ही कम दिन मिल रहा हैं.
बता दें कि इस सीजन में 19 नवंबर से 13 दिसंबर तक ही शादियों के शुभ मुहुर्त हैं. यानी कि शादी के लिए केवल 15 मुहुर्त ही हैं, जिनमें शादियां हो सकती हैं. आपको बता दें कि हिंदुओं में देवउठनी एकादशी से शादियां होना शुरू हो जाता इस साल 15 नवंबर को देवउठनी एकादशी से ही शुभ कामों की शुरुआत होने वाली है. लेकिन, इस बार शादियों के मुहूर्त कम हैं इसलिए अधिकतर जगह पर मैरिज गार्डन, होटल आदि के लिए लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे आज हम आपको बताएंगे शादी के शुभ मुहुर्त आदि-
ठहाकों के मेघ छाए और ग़ज़लों का बसंत बिखरा महासमुंद की मेघ बसंत कॉलोनी में
इन मुहूर्तों में होगा परिणय
इस सीजन में 15 नवंबर को देवउठनी एकादशी के बाद 15 नंवबर को और आखिरी मुहूर्त 13 दिसंबर को है. इस हिसाब से इन आगामी 2 महीनों में सिर्फ 15 शुभ मुहूर्त ही हैं. यानी कि ये शुभ मुहुर्त हम आपको इस साल के बता रहे हैं. जबकि, अगले साल 15 जनवरी 2022 से शुभ मुहूर्त फिर से प्रारंभ होंगे.
यह रहेंगे शादी के शुभ मुहूर्त
साल 2021 में नवंबर महीने में (19, 20, 21, 26, 28, 29 व 30) इन केवल 7 तारीखों पर शादी के लिए शुभ मुहूर्त होने वाले हैं. इसके अलावा दिसंबर महीने में भी 8 शुभ मुहूर्त हैं जोकि 1, 2, 5, 6, 7, 11, 12 और 13 तारीख को हैं.
हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/