14 मार्च को पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड व् छत्तीसगढ़ के कुछ स्थानों पर हो सकती है भारी वर्षा

साभार: skymetweather.com

देश भर में बने मौसमी सिस्टम में पश्चिमी विक्षोभ आगे बढ़ते हुए जम्मू कश्मीर पर पहुँच गया है। इसके प्रभाव से विकसित हुआ चक्रवाती सिस्टम मध्य पाकिस्तान और इससे सटे पंजाब व हरियाणा पर है।इस सिस्टम उत्तर प्रदेश होते हुए बिहार तक एक ट्रफ बना हुआ है। साथ ही विदर्भ से तमिलनाडु तक एक ट्रफ सक्रिय है। एक विपरीत चक्रवाती क्षेत्र बंगाल की खाड़ी पर हवाओं में बना हुआ है।

https;-जेल प्रहरी को कर्त्तव्य पर उपस्थित होने नोटिस जारी-

पिछले 24 घंटों में ऐसा रहा मौसम

पिछले 24 घंटों के दौरान पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों यानि जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और लद्दाख में काफी व्यापक बारिश और हिमपात हुआ।पंजाब के भी कुछ हिस्सों में गरज के साथ अच्छी वर्षा दर्ज की गई। जबकि हरियाणा और उत्तर प्रदेश के उत्तरी जिलों में छिटपुट बारिश हुई।

पूर्वी उत्तर प्रदेश के साथ-साथ छत्तीसगढ़ में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक-दो स्थानों पर भारी बारिश हुई है। जबकि गंगीय पश्चिम बंगाल और झारखंड में हल्की से मध्यम बारिश देखी गई। बिहार में भी कुछ स्थानों पर बारिश दर्ज की गई। तेलंगाना और केरल में भी हल्की से मध्यम बारिश हुई। पश्चिमी मध्य प्रदेश, उत्तर-पश्चिमी राजस्थान, हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ हल्की बारिश हुई।

https;-विधानसभा अध्यक्ष ने श्रमजीवी पत्रकार संघ द्वारा प्रकाशित पंचांग का किया विमोचन-

14 मार्च को 24 घंटों का मौसमी पूर्वानुमान

अगले 24 घंटों के दौरान जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और लद्दाख में बारिश और बर्फबारी जारी रहने की संभावना है।उत्तर पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पंजाब और हरियाणा के उत्तरी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक-दो स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है।

पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, गंगीय पश्चिम बंगाल और ओडिशा के कुछ हिस्सों में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।छत्तीसगढ़ में कुछ स्थानों पर भारी वर्षा हो सकती है। जबकि महाराष्ट्र में पूर्वी मध्य प्रदेश और विदर्भ क्षेत्र में छिटपुट वर्षा की संभावना है। केरल में हल्की बारिश देखने को मिल सकती है।उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, पूर्वी असम और अरुणाचल प्रदेश में भी हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं।

https;-नरवा विकास योजना के तहत नदी किनारें वृहद स्तर पर किया जाएगा पौधरोपण-

हमसे जुड़े :-

Twitter:https:DNS11502659

Facebook https:dailynewsservices/

 WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU