हसनपुर इलाके में हुए पुलिस एनकाउंटर में अपराधी व् सिपाही घायल

पुलिस के साथ हुए मुठभेड़ में अपराधी के सिर पर 15000 रुपये का इनाम था जो घायल हो गया

साभार ANI

अमरोहा: हसनपुर इलाके में कल रात पुलिस के साथ मुठभेड़ में उसके सिर पर 15000 रुपये का इनाम वाला अपराधी घायल हो गया है.इस मामले में एसपी विपिन ताडा का कहना है कि उसकी गाड़ी से एक बछड़ा और चाकू बरामद किया गया है. अपराधी के खिलाफ 12 से अधिक मामले दर्ज हैं. इस मुठभेड़ में एक सिपाही भी घायल हुआ है.दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

जानकारी के मुताबिक़ अमरोहा जनपद के थाना सैदनगली पुलिस के जवान जब गश्त पर थे. तभी मुखबिर से सूचना मिली की थाना क्षेत्र के गांव भीकानपुर के जंगलों में 15 हजार का ईनामी बदमाश फुरकान अपने साथी के साथ छुपा है. सूचना के बाद पुलिस ने आरोपी और उसके साथियों को पकड़ने के लिए घेराबंदी शुरू की. पुलिस को देखकर फुरकान अपने साथी के साथ भागने की कोशिश की और पुलिस के ऊपर फायरिंग शुरू कर दी.

  Also read;लाॅकलाडन में धारा 144 का उल्लंघन, गुड़ संचालक के खिलाफ अपराध दर्ज-

Also read- बेटी व प्रेमी मिलकर पिता के लाश को 8 टुकड़े करके अलग अलग जगह फेके, गिरफ्तार

बदमाश के द्वारा फायरिंग किए जाने के बाद पुलिस ने भी बचाव में फायरिंग की. गोलाबारी में फुरकान के पैर में गोली लगी और फुरकान घायल हो गया जबकि उसका एक साथ ही अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब हो गया आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने घायल सिपाही के साथ हसनपुर सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर दोनों का इलाज जारी है.पुलिस ने फुरकान के पास से एक तमंचा जिंदा कारतूस बरामद किया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी के ऊपर गौ तस्करी और अन्य आपराधिक वारदातों के दो दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं.

Also read;-दिल्ली पुलिस ने उत्तर-पूर्वी दिल्ली में दंगों की जांच अपराध शाखा को सौंपी

Also read;

गौठान वाले ग्रामों में ही होंगे खरीफ फसल के प्रदर्शन-

To Read More News, See At The End of The Page-