Home देश देश में कोरोना संक्रमण से स्‍वस्‍थ होने वालों की दर 51 प्रतिशत...

देश में कोरोना संक्रमण से स्‍वस्‍थ होने वालों की दर 51 प्रतिशत से हुई अधिक

देश में कोरोना संक्रमण से स्‍वस्‍थ होने वालों की दर बढ़कर अब 51 प्रतिशत से अधिक हो गई है। कोरोना संक्रमित करीब एक लाख 70 हजार लोग ठीक हो चुके हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान 7 हजार 419 लोग संक्रमण के बाद स्‍वस्‍थ हुए हैं। देश में इस समय लगभग एक लाख 53 हजार लोग कोरोना से संक्रमित है।

स्‍वास्‍थ्‍य और परिवार कल्‍याण मंत्रालय ने कहा है कि पिछले 24 घंटों के दौरान 11 हजार 502 नये मामले सामने आये हैं। इन्‍हें मिलाकर देश में संक्रमित होने वाले लोगों की कुल संख्‍या तीन लाख 32 हजार से अधिक हो गई है। पिछले 24 घंटों के दौरान 325 लोगों की मौत होने के साथ ही देशभर में मरने वालों की संख्‍या नौ हजार पांच सौ 20 हो गई है। संक्रमण से होने वाली मृत्‍यु दर दो दशमलव आठ-छह प्रतिशत हो गई है।

निजी स्कूलों के फीस निर्धारण के लिए संबंध में मंत्रिपरिषद की उप समिति की हुई बैठक

62(4)

इस बीच, भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद ने कहा है कि पिछले 24 घंटों के दौरान देश की विभिन्‍न प्रयोगशालाओं में एक लाख 15 हजार से अधिक कोरोना जांच की गई हैं।

अब तक कुल 57 लाख 74 हजार से अधिक कोरोना जांच हो चुकी हैं। परिषद, जांच की सुविधा लगातार बढा रही है। इसके लिए और अधिक सरकारी तथा निजी प्रयोगशालाओं को जांच की अनुमति दी जा रही है। अब तक देश में कुल 9 सौ एक प्रयोगशालाओं को इसकी अनुमति दी जा चुकी है।

बिहार में स्वस्थ होने वालों की दर 63 प्रतिशत हुई

बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण से स्वस्थ होने वालों की दर बढ़कर 63 प्रतिशत हो गई है। पिछले 24 घंटों में 289 मरीजों के स्वस्थ होने के साथ राज्य में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या तीन हजार 975 हो गई है। दो हजार तीन सौ 33 मरीजों का राज्य के विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। कोरोना के पॉजिटिव मामलों की अब संख्या छह हजार 355 रह गई है। अब तक एक लाख 23 हजार से ज्यादा परीक्षण किए जा चुके हैं जबकि 36 लोगों की मृत्यु हो चुकी है।

इस बीच, पांच हजार पांच सौ सात प्रवासी मजदूर कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। अब तक 21 लाख 19 हजार से ज्यादा मजदूर देश के विभिन्न भागों से बिहार लौटे हैं। राज्य सरकार ने कल से ब्लॉक स्तर पर क्वारंटीन केंद्र बंद करने का फैसला लिया है।

जुड़िये हमसे :-***

Facebook https:dailynewsservices/

 WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

कोरोना संक्रमण के मामले में यह प्रदेश अब देश में 8 वें स्थान पर आया