महासमुन्द। स्थानीय मिनी स्टेडियम में व्याप्त समस्याओं को लेकर जिला बॉल बैडमिंटन संघ के खिलाड़ी कांग्रेस स्पोर्ट्स सेल के जिला अध्यक्ष निर्मल जैन के नेतृत्व में विधायक विनोद चंद्राकर से मुलाकात की। खिलाड़ियों ने विधायक चंद्राकर से बातचीत करते हुए अपनी समस्याएं बताई.
यहाँ पढ़े :शनिवार दोपहर घर के बाहर से लापता हुई 3 वर्षीय अवनी सिंह का अबतक नही मिला कोई सुराग,तलाश जारी
मिनी स्टेडियम के बॉल बैडमिंटन ग्राउंड में लाइट ,मीटर, बैठक व्यवस्था, महिला खिलाड़ियों के लिए पुलिस प्रोटेक्शन सुबह शाम, मेन गेट की रिपेयरिंग व कार सीखने वालों पर पाबंदी, हॉकी खेल संघ के लिए मैदान की व्यवस्था, सभी खेल संघों को बड़े कंपनियों द्वारा खेल संघों को गोद लिए जाने संबंधी चर्चा की गई। साथ ही स्थानीय रावण भाटा मैदान को खेल संघ को दिए जाने की मांग की गई। इसके अलावा हैंडबॉल ,बास्केटबॉल, बैडमिंटन ग्राउंड को इंडोर स्टेडियम बनाने की मांग की। सभी खेल संघों को खेल सामग्री प्रदाय करने की भी मांग की.
यहाँ पढ़े :छठ पूजा के दौरान दो अलग-अलग हादसे में चार लोगों की मौत
इस पर विधायक विनोद चंद्राकर द्वारा सभी मांगों को उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया। इस अवसर पर कांग्रेस स्पोर्ट्स सेल के जिलाध्यक्ष निर्मल जैन, जिला बॉल बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष नरेश चंद्राकर, सचिव अंकित जैन, लोकेश साहू , प्रभात सेट, कमल नारायण वर्मा ,भूषण साहू ,गजेंद्र यादव ,निलेश पांडे, सरस्वती सिंह ठाकुर ,निकहत बानो ,भावना भाई ,ममता साहू, प्रीति साहू , अंबिका दीवान, ममता दीवान, दुर्गा व अनेक खिलाड़ी मौजूद थे.