Home छत्तीसगढ़ पंचायत सचिव निलंबित-

पंचायत सचिव निलंबित-

2305 निलंबित

अंबिकापुर:जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी  कुलदीप शर्मा के द्वारा अम्बिकापुर जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत बरटिकरा के सचिव को निलंबित कर दिया गया है.

शर्मा ने जांच रिपोर्ट में ग्राम पंचायत बरटिकरा के सचिव  इन्द्रजीत पाण्डेय के द्वारा मुख्यालय से अनिपस्थित रहने, नियमित पंचायत भवन नहीं खोलने, ग्रामीणों के कार्यों का नहीं करने तथा पंचों के मानदेय का भुगतान समय पर नहीं करने की पुष्टि होने पर छत्तीसगढ़ ग्राम पंचायत (सचिव की शक्तियां तथा कृत्य) नियम 1999 नियम 4 एवं 5 के तहत सचिव  पाण्डेय को निलंबित किया है.

निलंबन अवधि में पाण्डेय का मुख्यालय जनपद पंचायत अम्बिकापुर में नियत किया गया है। इन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी.

कार्य में लापरवाही पंचायत सचिव निलंबित,तकनीकी सहायक अवैतनिक

जिला पंचायत की सामान्य प्रशासन समिति एवं सामान्य सभा की बैठक

 

अम्बिकापुर-जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी  कुलदीप शर्मा ने बताया है कि जिला पंचायत सरगुजा कि सामान्य प्रशासन समिति की बैठक 9 जून को प्रातः 11 बजे से तथा सामान्य सभा की बैठक 11ः30 बजे से वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से की जाएगी।

उन्होंने सभी सदस्यों को निर्धारित समय पर अपने क्षेत्र के जनपद पंचायत के वीडियो कांफ्रेसिंग कक्ष में उपस्थित होने का आग्रह किया है। बैठक में पूर्व में पारित प्रस्ताव पर की गई कार्यवाही का पालन प्रतिवेदन का वाचन। जिला पंचायत का बजट वर्ष 2020-21 का अनुमोदन, मनरेगा के प्रगति व योजनाओं पर चर्चा सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।

हमसे जुड़े;-

Facebook https:dailynewsservices/

 WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

बलौदाबाजार जिला में चार और नए मरीजों की हुई पुष्टि